गोवर्धन पूजा: सागर में विशाल अन्नकूट आयोजन

लोकमत सत्याग्रह/नीरज वैधराज /सागर – राजघाट स्थित श्री वासुदेव गौंडीय मठ शारदा पीठ पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा पर विशाल अन्नकूट का आयोजन पूज्य गुरुदेव भगवान श्री श्री भक्तिप्रसाद हृषिकेश महराज के द्वारा किया गया भगवान श्री गिरिराज जी को छप्पन भोग लगाया गया ।

एवं फरवरी माह में श्री पाद नित्यानंद महाप्रभु जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली श्री मन माधव गौणेश्वर वैष्णव आचार्य श्री श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महराज की भागवत कथा नाम जप यज्ञ के संबंध में बैठक का आयोजन पूज्य संत श्री रामाश्रय दास जी महराज केरबना की अध्यक्षता में किया गया महराज जी ने बताया कि कलियुग में केवल नाम की प्रधानता है केवल मात्र भगवान के नाम से ही भगवत प्राप्ति संभव है अन्य कोई साधन नहीं है जिससे सहज भगवत प्राप्ति हो सके अतः हम सभी सागर क्षेत्र वासी परम सौभाग्य शाली है जो हम सभी को पवित्र माघ मास में श्री धाम वृंदावन के परम रसिक श्री राधारमण लाल जी के प्रधान गोसाई जी के श्री मुख से श्री मद्भागवत कथा रसपान करने का एवं नाम जप यज्ञ का दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा साथ भारत वर्ष के विशिष्ट संतो का दर्शन लाभ भी एक साथ एक स्थान पर प्राप्त होगा ।।बैठक को पुरोहित पुजारी संघ के श्री रामचरण शास्त्री श्री हरि , शिवनारायण शास्त्री ,कृष्णामृत दास, चंद्रप्रकाश शुक्ल ,राघवेंद्र मालिक आदि भक्तों ने भी संबोधित किया मधुसूदन दास ने बताया कि यह गुरुदेव भगवान के द्वारा श्री नित्यानंद महाप्रभु जयंती का रजत वर्ष है इस आयोजन के लिए हम सभी को एकजुट होकर सफल बनाना है यह हम सभी का सौभाग्य है जो गुरुदेव भगवान के संकल्प के माध्यम से हम सभी को पूज्य श्री पुंडरीक जी महराज जिनकी कथा श्रवण करने के लिए समस्त वैष्णव गण लालायित रहते है उनके मुखारविंद से कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। अतः आप सभी तन मन धन के साथ इस आयोजन में अपना पावन सहयोग प्रदान करे ।।

Leave a comment