केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने किया नाकों व मतदान केंद्रों का निरीक्षण
लोकमत सत्याग्रह / सोहनलाल माईच / नागौर, 04 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागौर के खींवसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य, पुलिस एवं व्यय पर्यवेक्षक महोदय द्वारा सोमवार को खींवसर विधानसभा क्षेत्र के अधीन पुलिस नाके (लालावास और जेएसके होटल के पास) तथा मतदान केन्द्रों (क्रमांक 129, 130, 131, 132, 133) का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित स्टाफ को आवश्यक व्यवस्था संबंधित निर्देश दिए गए एवं सतर्क रहकर चुनाव कार्य एवं ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं जिला परिषद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक द्वारा उम्मीदवारों द्वारा व्यय विवरण जो प्रस्तुत किया गया उसका अवलोकन किया गया एवं उपस्थित उम्मीदवारों एवं उनके अभिकर्ताओं को व्यय संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए एवं आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए व्यय का ब्यौरा सही संधारित करते हुए प्रस्तुत करने का निर्धारित आगामी तारीख 08 नवंबर 2024 एवं 12 नवंबर 2024 को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक महोदय द्वारा उम्मीदवारों / अभिकर्ता की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।


