महाप्रभु जयंती का रजत वर्ष: सभी का सहयोग आवश्यक

लोकमत सत्याग्रह/नीरज वैधराज /सागर बैठक को पुरोहित पुजारी संघ के श्री रामचरण शास्त्री श्री हरि , शिवनारायण शास्त्री ,कृष्णामृत दास, चंद्रप्रकाश शुक्ल ,राघवेंद्र मालिक आदि भक्तों ने भी संबोधित किया मधुसूदन दास ने बताया कि यह गुरुदेव भगवान के द्वारा श्री नित्यानंद महाप्रभु जयंती का रजत वर्ष है इस आयोजन के लिए हम सभी को एकजुट होकर सफल बनाना है यह हम सभी का सौभाग्य है जो गुरुदेव भगवान के संकल्प के माध्यम से हम सभी को पूज्य श्री पुंडरीक जी महराज जिनकी कथा श्रवण करने के लिए समस्त वैष्णव गण लालायित रहते है उनके मुखारविंद से कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। अतः आप सभी तन मन धन के साथ इस आयोजन में अपना पावन सहयोग प्रदान करे ।।

Leave a comment