क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर व नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल की विशेष मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
लोकमत सत्याग्रह /जीतेन्द्र ओझा/ भितरवार। क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य संभाग स्तरीय 68 वीं शालेय खो खो प्रतियोगिता का शुभारंभ काली माता मैदान में मां सरस्वती का पूजन- अर्चन कर हुआ। विधायक मोहन सिंह राठौर ने खेल ध्वज फहराया और सामूहिक राष्ट्रगान का गायन हुआ। सभी जिलों के खिलाड़ियों द्वार बैंड दल की प्रस्तुति के साथ मार्च पास्ट किया गया नगर में मार्च पास्ट का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम डीएन सिंह, तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह, सीएमओ महेश चंद्र जाटव, जिला क्रीड़ा अधिकारी आर के सिंह,बीईओ जर्मन, बीआरसीसी नरहरि मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, मीडिया, खिलाड़ी, छात्र- छात्रायें और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री राठौर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि कार्यक्रम का श्रृंगार ये बच्चे हैं। अगले तीन दो इन बच्चों का कौशल व प्रतिभा भितरवार शहर में देखने को मिलेगी। बच्चों के अभिभावक, स्कूल के प्रिंसपल और स्कूलों के संचालकों से कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के खिलाड़ी यहां खेलने के लिए आये हैं, इनका खेल देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या आकर इनका उत्साहवर्धक करें उन्होंने कहा कि नगर में दो करोड़ से अधिक की विधायक निधि से स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने खेल के लिए आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दीं और उन्होंने बताया कि नगर में एक और स्टेडियम के लिए सात करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है।मंगलवार को रोमांचक मुकाबले हुए।इस मौके पर नरेंद्र भार्गव, पंकज दुबे रविन्द्र यादव, प्रवीण उपाध्याय, उमेश लक्षकार, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


