सागर विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता एवं  विधिक जागरूकता शिविर आयोजन के संबंध में।

लोकमत सत्याग्रह/नीरज वैधराज /सागर  म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर महेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत दिनांक 06 नवंबर को जिला न्यायालय परिसर सागर में नुक्कड़ नाटक एवं इम्मानुअल विद्यालय,सागर में निबंध प्रतियोगिता सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

नुक्कड़ नाटक

                     म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशों के परिपालन में आयोजित होने वाल न्यायोत्सव अभियान के अनुक्रम में जिला न्यायालय परिसर में एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह एवं मध्यस्थ्ता योजना संबंधी विषय पर छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक प्रदर्शित किया गया। उक्त नुक्कड़ नाटक के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश सिंह राणा, जिला न्यायाधीश श्रीमती ज्योति मिश्रा, पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय विनायक गुप्ता, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत व सचिव वीरेन्द्र सिंह राजपूत, अधिवक्तागण, पक्षकारगण उपस्थित रहे।

निबंध प्रतियोगिता

                                उपरोक्त अभियान अंतर्गत इम्मानुअल विद्यालय, सागर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें जिला विधिक सहायता अधिकारी योगेश बंसल द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह योजना संबंधी प्रावधानों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इसके पश्चात विद्यार्थियों के मध्य विधिक सहायता व सलाह योजना संबंधी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उक्त विद्यालय के प्राचार्य गुप्ता जी, आवाज संस्था की जिला समन्वयक सुश्री मालती पटेल व विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Leave a comment