मध्य प्रदेश में नीट पीजी काउंसलिंग के अपडेट

NEET PG Counseling: ऑल इंडिया कोटे की नीट पीजी काउंसिलिंग आठ नवंबर से … गत वर्ष जिन्होंने सीट छोड़ी इस बार माैका नहीं

मेडिकल कालेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (एमडी/एमएस) में प्रवेश की प्रक्रिया इसी सप्ताह आरंभ होगी। मेडिकल काउंसिल कमेटी ने आल इंडिया कोटे (एआइक्यू) की सीटों पर प्रवेश का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आठ नवंबर से नीट पीजी काउंसिलिंग की च्वाइस फिलिंग आरंभ होगी।

  1. अब स्टेट कोटे के लिए प्रवेश कार्यक्रम की प्रतीक्षा।
  2. स्टेट कोटे के लिए पृथक से अधिसूचना जारी नहीं।
  3. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की दो हजार से अधिक सीटें हैं।

लोकमत सत्याग्रह /  गत वर्ष की काउंसलिंग में सीट छोड़ने वाले (जिन्होंने आवंटित सीट पर प्रवेश नहीं लिया) प्रतिभागियों को इस बार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। आल इंडिया कोटे के बाद अब प्रतिभागी स्टेट कोटे की सीटों पर काउंसलिंग कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

अभी स्टेट कोटे के लिए पृथक से अधिसूचना जारी नहीं की है

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आल इंडिया के साथ ही स्टेट कोटे की काउंसलिंग का समय निर्धारित कर दिया है, लेकिन मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अभी स्टेट कोटे के लिए पृथक से अधिसूचना जारी नहीं की है। प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कालेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की दो हजार से अधिक सीटें हैं।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में…

  • 193 सीट है एमडी/एमएस
  • 135 सीट एआइक्यू की है
  • 136 सीट स्टेट कोटे की है

नीट पीजी काउंसलिंग के लिए पंजीयन 20 नवंबर तक होंगे

  • आल इंडिया कोटे की नीट पीजी काउंसलिंग के लिए पंजीयन 20 नवंबर तक होंगे।
  • पहले चरण में आठ से 17 नवंबर तक च्वाइस फिलिंग, 18 को सीट आवंटन होगा।
  • आवंटित सीट पर प्रतिभाग को 27 नवंबर तक उपस्थित होना अनिवार्य किया गया।
  • सत्यापन 28-29 नवंबर को होगा। काउंसलिंग का दूसरा चरण चार से नौ दिसंबर।
  • तीसरा चरण 26 दिसंबर, 2024 से एक जनवरी, 2025 तक तक चलाया जाएगा।
  • तीसरा चरण के बाद 18 से 24 जनवरी, 2024 तक स्ट्रे वेंकेंसी चरण होगा।
  • यह कालेज लेवल काउंसलिंग की तरह है। काउंसलिंग प्रक्रिया आनलाइन होगी।

तीन नवंबर तक हुए पंजीयन

मेडिकल कालेज में गत वर्ष अक्टूबर में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का नया शिक्षण सत्र आरंभ हो गया था। गत वर्ष सीट छोड़ने वाले प्रतिभागियों के भविष्य के निर्णय संबंधी प्रक्रिया के कारण इस बार काउंसलिंग पिछड़ गई है।

29 अक्टूबर से तीन नवंबर तक छूटे हुए प्रतिभागियों का आनलाइन पंजीयन

समय बचाने के लिए मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्टेट कोटे की काउंसिलिंग के लिए पंजीयन पूर्व में ही आरंभ कर दिया था। पुन: अवसर देने के लिए 29 अक्टूबर से तीन नवंबर तक छूटे हुए प्रतिभागियों का आनलाइन पंजीयन किया गया।

पहला चरण पूरा होने के बाद अगले माह से स्टेट कोटे की काउंसिलिंग आरंभ कर दी जाएगी

संभावना व्यक्त की जा रही है कि आल इंडिया कोटे का पहला चरण पूरा होने के बाद अगले माह से स्टेट कोटे की काउंसलिंग आरंभ कर दी जाएगी।

Leave a comment