ग्वालियर में ‘मैं निदा’ डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन

* निदा फाजली के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री  *’मैं निदा ‘ का अनवरन कल.                     ग्वालियर;उर्दू के प्रख्यात शायर रहे निदा फ़ाज़ली के जीवन पर आधारित अंतर राष्ट्रीय गोवा फिल्म फेस्टिवल में चयनित डॉक्यूमेंट्री ‘मैं निदा ‘ का अनावरण 9 नवंबर, दोपहर 3 बजे, बाल भवन ऑडिटोरियम ग्वालियर में होगा, जिसका उदेश्य ‌शहर में ही जन्मे देश के मशहूर शायर निदा फ़ाजली के जीवन से अवगत कराना है। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, IITTM डायरेक्टर श्री आलोक शर्मा जी, अतुल पाण्डेय (फिल्म डायरेक्टर, मुंबई), अतुल गंगवार (फिल्म प्रोड्यूसर, दिल्ली), सीपीएम तोमर (फिल्म एडिटर, नोएडा), मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे | स्व श्री निदा फ़ाजली जी की धर्मपत्नी श्रीमति मालती जोशी फाजली  चित्र भारती के प्रांत सह संयोजक दिनेश चाकणकर, फिल्म निर्माता उमेश गोहांजे  तथा संस्कार भारती के प्रांत अध्यक्ष अतुल अधौलिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे |

Leave a comment