घर में आराम करने को नहीं मिलता ,स्कूल में कुर्सी पर सोते दिखे प्रधान अध्यापक

लोकमत सत्याग्रह/मनोज सिंह / टीकमगढ़| जिले के खरगापुर के पास स्थित गुना गांव में शासकीय प्राथमिक स्कूल सौरयाना में शिक्षक का स्कूल मं सोते हुए वीडियो सामने आया है। शिक्षक का नाम बसंत कुमार सेन बताया जा रहा। जो स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थ हैं। स्कूल की कक्षा में शिक्षक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और दूसरी कुर्सी पर पैर फैलाकर आराम से गहरी नींद में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तरह स्कूल का संचालन शिक्षक के द्वारा किया जा रहा है। इस ओर अफसरों की नजर नहीं जा रही है।

Leave a comment