महिलाओं ने एसपी और कलेक्टर दफ्तर पहुंचकर किया प्रदर्शन, जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
लोकमत सत्याग्रह/मनोज सिंह / टीकमगढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महाराजपुरा की महिलाओं ने शुक्रवार को एसपी दफ्तर में प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर गांव में हो रहे अवैध शराब के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दरअसल, महाराजपुरा गांव में 2 दिन पहले मंगलवार रात अवैध शराब के विक्रय को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के लोग मामले की शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे थे। एक पक्ष के लोगों ने महिला पर अवैध शराब बेचने के आरोप लगाए थे। जबकि दूसरे पक्ष की महिला ने लोगों पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कही थी। कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि अवैध शराब की जांच के लिए दिलीप बाई के घर छापामार कार्रवाई की गई थी। हालांकि उसके घर में ताला लगा मिला था। आज गांव की महिलाएं एक बार फिर अवैध शराब विक्रय के विरोध में एसपी दफ्तर पहुंच गई।
एसपी दफ्तर के बाद महिलाएं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। उन्होंने मुख्य गेट पर खड़े होकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान गांव के लोग कलेक्टर को नीचे बुलाने की मांग पर अड़ गए। देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने दो लोगों को कलेक्टर चेंबर में मुलाकात के लिए पहुंचाने की बात कही, लेकिन गांव के लोग नहीं माने। इस दौरान काफी देर तक गहमा गहमी का माहौल रहा। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने मामले की जांच के निर्देश दिए।


