बंद जेसी मिल: सरकार की नई उद्योग नीति और युवा रोजगार

लोकमत सत्याग्रह   ग्वालियर।  मुख्‍यमंत्री बंद पडी जेसी मिल को देखने के लिए आज जेसी मिल कैंपस पहुंचे। उनके साथ ऊर्जा मंत्री भी थे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इंदौर की हुकुमचंद मिल की तरह ही जेसी मिल के मजदूरों को भुगतान कराया जाएगा। मुख्‍यमंत्री के विदेश दौरे से पहले जेसी मिल का भ्रमण महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।

HIGHLIGHTS

  1. निवेशकों के आमंत्रित करने के लिए बिट्रेन व जर्मनी जाने से पहले सीएम ने कहा
  2. सीएम ने कहा मजदूर भरोसा रखें, जल्द न्यायोचित लंबित भुगतान मिलेगा
  3. डा. मोहन यादव ने कहा कि उपचुनाव में जीतेगी भाजपा

ढाई दशक से अधिक समय से बंद जेसी मिल में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव सोमवार की सुबह पहुंचे। मिल बंद होने के बाद डा यादव पहले मुख्यमंत्री हैं, जो कि बंद मिल को देखने के लिए आये हैं। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ बंद मिल के कैंपस को देखने के साथ नक्शा भी देखा और बंद मिल के मजदूरों से उनकी देनदारियों के संबंध में बात भी की।

निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए बिट्रेन व जर्मनी जाने से पहले मुख्यमंत्री का बंद जेसी मिल की जमीन को देखना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डा यादव ने मिल परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मिल के आठ हजार मजदूरों की देनदारियां का इंदौर की हुुकुमचंद मिल की तरह किया जायेगा। इसके साथ ही सरकार की कोशिश होगी कि यहां नये उद्योग लगें। ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। यहां आईटी क्षेत्र के लिए काफी संभावनाएं हैं।

मजदूर भरोसा रखें, जल्द न्यायोचित लंबित भुगतान मिलेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश सरकार देश के चार आधारभूत खंभों को मजबूत करने की योजना पर कार्य कर रही है। इनमें गरीब,युवा नारीशक्ति व किसान प्रमुख हैं।युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हर क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। किसी कारण से वर्षों से बंद मिलों की समस्याओं का निराकरण कर उनके स्थान पर नये उद्योग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

मुझे बताया गया कि जेसी मिल बंद होने से आठ हजार से अधिक मजदूर बेरोजगार हुए थे। इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं।यह बात संज्ञान में आने के बाद इंदौर और उज्जैन के बंद मिलों की तरह जेसी मिल के मजदूरों को देनदारियों के प्रकरण अतिशीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

इस पर कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने के लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि हुकुमचंद मिल के मजदूरों को तरह यहां के मंजदूरों को उनके बकाया का भुगतान न्यायोचित तरीके से किया जायेगा।

विजयपुर व बुधनी का चुनाव भाजपा जीतेगी

  • मुख्यमंत्री रविवार को विजयपुर चुनाव प्रचार के लिए गये थे। रात अधिक हो जाने के कारण रात्रि विश्राम मुरार स्थित वीआईपी सर्किट हाउस में किया। सुबह बंद जेसी मिल देखने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बुधनी व विजयपुर का उपचुनाव जीतने के साथ महाराष्ट्र और झारखंड में झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व में एक शक्ति के रूप में उबरकर सामने आया है।
  • अमेरिका के चुनाव में भारत की चर्चा हुई। रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी मानते हैं एक शक्ति की रूप में भारत की विश्व में अहम भूमिका है। अमेरिका नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप तो प्रधानमंत्री के मित्र हैं। इसलिए जनता का विश्वास भाजपा के साथ है।

विजयपुर के विकास के लिए रावत भाजपा में आये

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनिवास रावत विजयपुर से कांग्रेस से छह बार विधायक चुने गये और मंत्री भी बनें, लेकिन उनके मन में एक टीस थी कि वे विजयपुर का विकास नहीं कर पाये। इसलिए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए।अब भाजपा और उनका एक मात्र लक्ष्य विजयपुर व श्योपुर का विकास है।

Leave a comment