लोकमत सत्याग्रह / नीरज वैद्यराज / सागर. शिक्षा शास्त्र विभाग डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय पथरिया जाट में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम 2024 का आयोजन किया गया. जिसके तहत गाँव के लोगों, स्वयं सहायता समूहों, विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक किया गया. विश्वविद्यालय के छात्रों ने सर्वप्रथम पथरिया जाट गांव में भ्रष्टाचार के विरुद्ध नारे लगाते हुए एक रैली निकाली. कार्यक्रम के इस अवसर पर विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो.अनिल कुमार जैन ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने की बात की और कहा कि हमे यह संकल्प लेना होगा की न भ्रष्टाचार करेंगे और न होने देंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रजत मिंज जी ने की. इन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध विद्यार्थियों को जागरूक करने पर बल दिया.कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्र मयंक व लक्ष्मी ने अपना गीत प्रस्तुत किया. उसके पश्चात अंशिका चौरसिया ने कठपुतली के माध्यम से भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके पश्चात विश्वविद्यालय के छात्रों ने भ्रष्टाचार जागरूकता के संबंध में बहुत ही सुंदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. छात्रों को भ्रष्टाचार के विरोध में भ्रष्टाचार न करने की संबंध में शपथ भी दिलाई.मुख्य अतिथि के वक्तव्य में प्रो.जैन ने बच्चों को समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण होने वाली हानियों के बारे में बताया और भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देने की बात की. धन्यवाद ज्ञापन सहायक आचार्य डॉ. योगेश कुमार पाल एवं डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव तथा मंच संचालन डॉक्टर नवीन सिंह ने किया


