लोकमत सत्याग्रह / ग्वालियर में दोस्तों ने मिलकर ही अपने दोस्त को अन्य दोस्तों से क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर लूट करवा दी। उससे पौने तीन लाख रुपये जबरन ट्रांसफर करवा दिए। यह घटना इसलिए कराई गई, क्योंकि उसका दोस्त धनवान था। इसलिए उससे पैसे ऐंठने के लिए क्राइम ब्रांच के नाम पर उससे पैसे लेने की योजना बना डाली।
विस्तार
कहा जाता है कि किसी को दोस्त बनाने से पहले उसे पहले अच्छे से जानना जरूरी है, क्योंकि यदि आपकी सोहबत खराब है तो कभी भी आप किसी षड्यंत्र या अपराध में फंस सकते हैं। कुछ ऐसा ही मामला ग्वालियर में सामने आया है, जिसमें एक युवक के दोस्त ने ही अपने कुछ आवारा किस्म के दोस्तों को अपराध करने के लिए उकसाया। जबकि एक अन्य दोस्त से करीब पौने तीन लाख रुपए जबरन ट्रांसफर करा दिए।
उपनगर में रहने वाले यश गोस्वामी ने अपने दोस्तों पोसू किरार, सोनू किरार और एक अन्य युवक के साथ मिलकर अपने तीसरे दोस्त को लूटने की योजना बनाई थी। इसके तहत उसने पोसू और सोनू को बताया था कि उसका दोस्त बेहद मालदार है, यदि उसे क्राइम ब्रांच का पुलिस कर्मचारी बनाकर धमकाया जाए तो वो मोटा माल दे सकता है।
योजना सुन सभी लोग तैयार हो गए। उन्होंने योजना बनाई और फिर यश गोस्वामी अपने शिकार दोस्त को लेकर घूमने निकला। रास्ते में चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और खुद को क्राइम ब्रांच का कर्मचारी बताया। उन्होंने यश और उसके दोस्त को धमकाया कि वह दोनों क्रिप्टोकरंसी का काम करते हैं और मनी लॉन्ड्रिंग में भी उनका नाम सामने आया है।
यह सुनकर यश का दोस्त घबरा गया। उस पर बीस हजार रुपए नकद थे, जो उसने तुरंत बदमाशों को एफआईआर से बचने के फेर में दे दिए। बाकी ढाई लाख रुपए उसने अपने अकाउंट से ट्रांसफर कर दिए। युवक कई दिनों तक इस मामले को अपने घर वालों से दबाए रहा, लेकिन जब इन बदमाशों ने युवक को क्राइम ब्रांच के नाम पर दोबारा तलब किया तो उसने अपने पिता को इस घटना के बारे में सारी जानकारी दी।
पिता उसे लेकर क्राइम ब्रांच पहुंचे और सारी बात बताई तो पता चला कि क्राइम ब्रांच ने तो इसे बुलाया ही नहीं। वहां इस मामले की शिकायत लेकर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने यश गोस्वामी के साथ ही पोसू और सोनू नामक युवकों को भी पकड़ा। यश ने पूरे षडयंत्र को उजागर करते हुए कहा कि उसका दोस्त मालदार आसामी था। इसलिए उसे लूटने की योजना बनाई गई थी। उसके अन्य दोस्त क्राइम ब्रांच के कर्मचारी बुनकर उन्हें धमकाने गए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


