लोकमत सत्याग्रह / नीरज वैद्यराज / सागर : यह एक सम्माननीय जैन विधिज्ञ समुदाय के लिए स्वागत आमंत्रण अपील है जिसमें आदरणीय एडवोकेट साहबान को हार्दिक अभिनन्दन और स्वागत दिया जा रहा है। इस आयोजन में सहभागिता सुनिश्चित करने और सूचना प्रसारण करने के लिए सभी प्रबुद्ध अभिभाषकों से गरिमामय विचारों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया जा रहा है ।
इस आयोजन का उद्देश्य पूज्य तीर्थ चक्रवर्ती निर्यांपक मुनि श्री सुधासागर जी महाराज की जैन तीर्थ और जैन संस्कृति सुरक्षा संरक्षण भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके लिए वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ताओं तक सूचना प्रसारण करना आवश्यक है ताकि वे भी इस आयोजन में भाग ले सकें और इसका लाभ उठा सकें।
आपकी सहभागिता और सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाने में मदद मिलेगी। सादर अभिवादन और अभिनंदन के साथ बारंबार अपील की जा रही है।


