पैसों के विवाद में युवक की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

लोकमत सत्याग्रह  /    मनोज सिंह / टीकमगढ़ कोतवाली से500मीटर दूर किले का मैदान स्थित घंटाघर तिराहे के पास एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बुधवार दोपहर 4-5 युवकों ने तिराहे के पास प्लास्टिक के पाइप से युवक के साथ जमकर मारपीट की। इसी दौरान आरक्षक कपिल शर्मा वहां से निकले। उन्होंने युवक को बचाया। आरक्षक के पहुंचते ही मारपीट करने वाले आरोपी बाइक पर बैठकर भाग निकले।

दिगौड़ा थाने में पदस्थ आरक्षक कपिल शर्मा ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे किसी काम से किले का मैदान के रास्ते से जा रहे थे। इसी दौरान तिराहे के पास देखा कि चार-पांच लड़के एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। अपनी बाइक खड़ी कर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान युवक की पिटाई कर रहे लड़के भागने लगे। आरक्षक कपिल शर्मा ने दौड़कर एक आरोपी विक्की उठमालिया को पकड़ लिया। उसे कोतवाली थाने ले गए। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्की उठमालिया अपने साथियों के साथ कजरारे वाल्मीकि के साथ मारपीट कर रहा था। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ब्याज पर पैसे देने का काम करता है। उसने कजरारे वाल्मीकि को पैसे उधार दिए थे। मामला पैसों के लेनदेन को लेकर बताया गया है।

Leave a comment