म्युनिसिपल स्कूल कटरा से प्रारम्भ रैली कार्यक्रम का पदमाकर सभागार मोतीनगर चौराहे पहुंचकर हुआ समापन।
लोकमत सत्याग्रह / नीरज वैद्यराज / सागर : नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत सागर के म्युनिसिपल स्कूल कटरा तीन बत्ती से , मोतीनगर थाना,बड़ा बाजार,सराफा बाजार होते हुए पदमाकर सभागार मोतीनगर चौराहे तक विशाल जन जागरण रैली का आयोजन हुआ। जिसमें केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार डॉ. वीरेंद्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस इस जन जागरण रैली में विशिष्ट अतिथि माननीय मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्य प्रदेश गोविन्द सिंह राजपूत शामिल, सागर सांसद , पूर्व महापुर अभय दरें सागर आयोजित संदीप जी. आर. के आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री ने नशा मुक्त भारत अभियान जन जागरण रैली उन्होंने सभी उपस्थित रहे और कहा कि अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा की एक बेहतर समाज के निर्माण में नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत यह जन जागरूकता रैली अद्वितीय हो।
सागर में इस प्रकार हुआ नशा मुक्त भारत जन जागरूकता रैली का आयोजन
सुबह 8:30 बजे से प्रतिभागियों का एकत्रिकरण,9 बजे मुख्य अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का म्युनिसिपल स्कूल कटरा तीन बत्ती आगमन,रैली मंच पर दीप प्रज्ज्वलन गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ केंद्रीय मंत्री वीरेंद कुमार और केंदीय विश्व विद्यालय की कुलपति नीलिमा गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ आदि की उपस्थिति में हुआ।साथ ही पुरस्कार वितरण, नुक्कड़ नाटक का मंचन,मुख्य अतिथियों का उद्बोधन और मुख्य अतिथि द्वारा सभी को नशा मुक्त भारत निर्माण की शपथ दिलाने के बाद 9:45 पर रैली गौर मूर्ति-कोतवाली- सराफा तिगड्डा- रामबाग – काली तिगड्डा होते हुये पदमाकर सभागार मोतीनगर चौराहे तक विशाल जन जागरण रैली पहुंची। पदमाकर सभागार पहुंचकर रैली का समापन किया हुआ।


