आचार्य विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद कार्यक्रम

लोकमत सत्याग्रह  / नीरज वैद्यराज / सागर , संत शिरोमणि आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य नवाचार्य 108 समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद से आचार्य श्री के 52 में दीक्षा दिवस समारोह में तीर्थ चक्रवर्ती निर्यापक श्रमण जगत पूज्य मुनि पुंगव 108 श्री सुधा सागर जी महाराज के सासंघ सानिध्य में आज दोपहर ठीक 1:00 बजे से होने वाले मोंजी बंधन संस्कार में शामिल होने वाले सभी बच्चों ने आज सागर जैन मंदिरों में जाकर अपना मुंडन कराया और सागर के अलावा पूरे भारतवर्ष से जो भी बच्चे इस संस्कार में जो भाग लेने आ रहे हैं वह सभी मुंडन कराकर सागर पहुंचेंगे सभी को संस्था की ओर से धोती दुपट्टा की ड्रेस किट वितरित की जा रही है आज सभी बच्चे मुंडन करा कर अपनी किट लेकर बैच लगाकर महाराज श्री से आशीर्वाद लेने भाग्योदय तीर्थ पहुंचे अभी तक लगभग 3000 किट वितरित की जा चुकी है कल सुबह 11:00 बजे तक उनकी संख्या लगभग 10000 होने की संभावना है पूरे भारतवर्ष उत्तर प्रदेश से दिल्ली से राजस्थान से कोलकाता से यहां पर सभी बच्चे मुंडन कराकर संस्कार शिविर में शामिल होने पहुंच रहे हैं आज सागर के 65 मंदिरों में लगभग 4000 बच्चों ने मुंडन संस्कार कराया कल वह सभी मोजी बंधन संस्कार के आयोजन में भाग लेने पहुंचेंगे  सुबह ठीक सुबह 6:00 बजे श्रीजी का अभिषेक होगा उसके पश्चात आचार्य भगवान विद्यासागर जी महाराज की विशेष पूजन होगी उसके पश्चात जगत पूज्य मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महाराज का मांगलिक प्रवचन होगा दोपहर 1:00 बजे से महाराज श्री द्वारा ही सभी बच्चों को गंदोधक और

संस्कार बंधन किया जाएगा महाराज श्री स्वयं अपने हाथों से सभी के सिर पर संस्कार करेंगे कोई भी बच्चा बाकी नहीं रहेगा सभी का संस्कार स्वयं महाराज श्री के द्वारा किया जाएगा

आज स्वयं महाराज श्री ने दोपहर होने वाले कार्यक्रम का निरीक्षण किया और आवश्यक आवश्यक दिशा निर्देश समिति के सभी सदस्यों को दिए श्री विद्या सुधा अमृत सामाजिक कल्याण समिति सागर के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन जी कर्रापुर राजेंद्र जैन जी केसली ऋषभ जैन बांदरी राजकुमार की मीनिंगसुरेंद्र जी डबडेरा आशीष जैन पटना राजेश जैन जी एडीना कमल जी चैनपुरा रविंद्र जी डबडेरा नवीन निश्चल मनोज जी शास्त्री अजय लंबरदार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से निवेदन किया है की सिर्फ जिन बच्चों का संस्कार होना है उनको ही पंडाल में बैठने की व्यवस्था रहेगी साथ में आए भक्तगणों और परिवार के लोगों को पंडाल से बाहर बैठने की व्यवस्था की गई है सभी व्यवस्था में सहयोग करें

Leave a comment