राजनांदगांव में बढ़ते अपराध: एसपी की नियुक्ति की मांग

राजनांदगांव जिले में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए जिले में रायपुर एसपी संतोष सिह शशि मोहन सिंह जशपुर एसपी  को राजनांदगांव में बतौर एसपी नियुक्त करने की मांग हेमंत वर्मा प्रदेश आईरा छत्तीसगढ़

लोकमत सत्याग्रह  / हेमंत वर्मा / राजनांदगांव छत्तीसगढ़ , पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय संगठन आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हेमंत वर्मा ने राजनांदगांव जिले में लगातार चाकू बाजी मर्डर बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों को देखते हुए पूर्व में बतौर एडिशनल एसपी  रहे शशिमोहन सिंह जो कि अभी वर्तमान में सीएम के निर्वाचन क्षेत्र जशपुर में  पदस्थ है  उन्हें राजनांदगांव में पद स्थापना देने की मांग हेमंत वर्मा ने मुख्यमंत्री से एवं प्रदेश के डीजीपी श्री अशोक जुनेजा से किया है गौरतलब है कि राजनांदगांव शहर में लगातार मर्डर बलात्कार जैसे घटनाएं घट रही है जिससे समाज में लोगों में असुरक्षा का माहौल है वहीं पुलिस पर अपराधियों की पकड़ कुछ भी नहीं है अपराधी पुलिस पर हावी होते हुए नजर आ रही है कुछ थाने एवं कुछ पुलिस चौकी  थाने अपराधियों और पुलिस की जुगलबंदी से चल रही है यही वजह है कि राजनांदगांव शहर सहित जिले मे अपराध का ग्राफ तेजी से बढा है  इसी तरह राजनांदगांव जिले में मात्र कुछ महीने रहे रायपुर एसएसपी श्री संतोष सिंह का कार्यकाल भी जिले के लिए बेहतरीन साबित हुआ है एसपी संतोष सिंह का कार्यकाल बेहतरीन रहा है अपराधियों में पुलिस को लेकर खौप देखने को मिलती थी संतोष सिंह को भी राजनांदगांव  जिला का एसपी बनाकर अपराधियों पर नकेल कसी जा सकती है दोनों ही आईपीएस अधिकारी विशिष्ट अनुसंधान कार्य शैली से देश ही नहीं विदेशों में लोकप्रिय है दोनों वरिष्ठ अधिकारियों में किसी भी एक एसपी को राजनंदगांव जिले में पदस्थ किया जाए ताकि लोग अमन चैन शांति से जी सके

Leave a comment