IPS Transfer : शहडोल, सिंगरौली और छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक बदले, इरशाद वली पुलिस महानिरीक्षक विसबल

लोकमत सत्याग्रह  /  राज्य शासन ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के स्थांतरण कर लिस्ट जारी कर दी है।

  1. रामजी श्रीवास्तव शहडोल के पुलिस अधीक्षक।
  2. मनीष खत्री सिंगलौली के पुलिस अधीक्षक ।
  3. अजय पांडे छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक बने ।

भोपाल। राज्य शासन ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए है। । इसमें शहडोल, सिंगरौली और छिंदवाड़ा जिलो के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए है। वहीं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इरशाद वली को पुलिस महानिरीक्षक बिसबल, पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी सौँपी गई है। भारतीय पुलिस सेवा के कुल 10 अधिकारियों और दो राज्य पुलिस सेवा के अधकारियों के स्थानतरंण किए है।

Leave a comment