लोकमत सत्याग्रह / उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच, भाजपा और समाजवादी पार्टी ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं मैनपुरी के करहल में दलित युवती के साथ रेप और हत्या का आरोप सामने आने के बाद सियासत चरम पर है।
युवती की मां ने मीडिया को पूरा मामला बताया।
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, पूछताछ जारी
- परिजन ने मुख्य आरोपी का नाम पुलिस को बताया
- मैनपुरी एसपी बोले- दोषियों पर सख्त एक्शन होगा
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के करहल में दलित समाज की युवती को केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया, क्योंकि उसने समाजवादी पार्टी को वोट देने से इनकार कर दिया। परिवार का आरोप है कि युवती का गला घोंटने से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया।
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के दौरान यह मामला सामने आया, जिसके बाद सियासी भूचाल मच गया है। खास बात यह है कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो समाजवादी पार्टी के
आरोपी के घर के बाहर मिली चप्पल
युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने कहा था कि वो समाजवादी पार्टी को नहीं, बल्कि भाजपा को वोट देगी। इसके बाद समाजवादी पार्टी का नेता प्रशांत यादव उसे उठाकर ले गया। हमने बेटी को यहां वहां खोजा, लेकिन नहीं मिली।
पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की चप्पल आरोपी के घर के बाहर मिली। पूछने पर पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। लाश बोरे में मिली। परिवार ने दो आरोपियों के नाम पुलिस को बताए हैं।
बिटिया ने साइकिल पर वोट न देकर फूल (BJP) पर वोट डालने की बात कही, तो सपा का गुंडा प्रशांत यादव उसे उठाकर ले गया और हत्या कर दी। – पिता
वारदात पर पुलिस का पक्ष
मैनपुरी एसपी विनोद कुमार ने बताया कि एक युवती के अपहरण की सूचना मिली थी। तत्कार एक्शन लिया गया और दो आरोपियों को हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ जारी है। पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। दोषियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
भाजपा और सपा आमने–सामने
मामला सामने आने के बाद भाजपा और समाजवादी पार्टी आमने-सामने है। भाजपा का कहना है कि सपा हमेशा से गुंडागर्दी करती रही है। एक तरफ अखिलेश यादव चुनाव में धांधली के आरोप लगा रहे हैं, वहीं उनके नेता खुले आम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।
करहल में चुनाव जीतने के लिए दलित बेटी की हत्या कर दी गई है। समाजवादी पार्टी के नेता गुंडागर्दी कर रहे हैं। – भूपेंद्र चौधरी, यूपी भाजपा अध्यक्ष
वहीं सपा का कहना है कि उसके लोगों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। भाजपा उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर हार रही है। उसी का परिणाम है कि झूठे मामले सामने लाए जा रहे हैं।


