हूटरबाजों पर सख्ती, कार के शीशों से काली फिल्में भी उतारीं, सड़क पर शराबखोरी अब भी जारी
लोकमत सत्याग्रह / ग्वालियर कानून व्यवस्था की नजर से शहर की स्थिति खराब हो रही है। इसलिए पुलिस इसे सुधारने के लिए सडक पर उतरी। पुलिस ने सडक पर वाहनों पर तो कार्रवाई की। लेकिन ठेलों व हाकर्स जोन आदि में खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए शहर में खुले में शराबखोरी चलती रही।
घासमंडी मुरार में हाकर्स जोन में शराब पीते युवक।
- कुछ जगहों पर पुलिस सख्त मिली तो कहीं भी सुस्त
- शराबखोरी रोकने पुलिस ने नहीं कोई कार्रवाई
- शहर के कुछ हिस्सों में खुलेआम दिखी शराबखोरी
शहर का माहौल सुधारने के लिए पुलिस लगातार दूसरे दिन भी सड़कों पर उतरी। पुलिस ने गाड़ियों पर बगैर किसी पद के हूटर लगाकर रंगबाजी करने वालों पर भी सख्ती की। कार के शीशों से काली फिल्में भी उतारी।
कुछ जगह सड़क पर खुलेआम शराबखोरी करने वालों पर कार्रवाई हुई, लेकिन अधिकांश जगह शराब की दुकानों के आसपास शराबखोरी चल रही थी। यहां शराबखोरी से सबसे ज्यादा माहौल बिगड़ता है। नशे में झगड़े होते हैं। यहां अब भी पुलिस की और सख्ती की जरूरत है।
नईदुनिया ने शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर जायजा लिया। इसमें चौराहों पर पुलिस तैनात मिली, जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग होती मिली। कुछ जगह नशा करने वालों पर कार्रवाई भी हो रही थी। लेकिन शराब की दुकानों के बाहर सख्ती बेअसर दिखी।
बुलट के साइलेंसर से निकाली गोली जैसी आवाज, पकड़ा गया
मुरार इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक बुलट सवार यहां से निकला। बुलट सवार साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकाल रहा था। उसे पुलिस ने पकड़ा और जुर्माना लगाया गया।
लश्कर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
लश्कर के राक्सी पुल, माधोगंज चौराहा, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, दौलतगंज और आसपास के बाजारों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। शाम करीब दो घंटे तक पुलिस बाजारों में घूमती रही।
शहर की इन जगहों पर होती रही शराबखोरी
- सिरोल चौराहा– यहां शराब की दुकान के बाहर बीच सड़क पर शराबखोरी चल रही थी। यहां कार के अंदर से लेकर सड़क तक पर युवक शराब पी रहे थे। यहां से पुलिस की गाड़ी तक नहीं गुजरी।
- हाकर्स जोन बना शराबखाना: नईदुनिया टीम जब मुरार स्थित घासमंडी में हाकर्स जोन में पहुंची तो खुलेआम नशेड़ी शराब पी रहे थे। आसपास कहीं भी पुलिस मौजूद नहीं थी। आधा घंटे तक यहां टीम मौजूद रही, लेकिन पुलिस नहीं आई।
- शहर के हृदय स्थल पर ही खुलेआम नशाखोरी: महाराज बाड़ा पर गोरखी के सामने शराब की दुकान से शराब खरीदने के बाद बाहर ही सड़क पर सुबह से लेकर रात तक लोग शराब पीते रहते हैं। यहां पुलिस कार्रवाई नहीं करती। गुरुवार को भी यही हालात थे।
- पुलिस को देखकर शराब छोड़कर भागे नशेड़ी: गोविंदपुरी स्थित शराब की दुकान के बाहर कुछ युवक शराब पी रहे थे। यहां से पुलिस की गाड़ी पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई। शराब छोड़कर नशेड़ी भाग निकले।


