अब कैसी है हिना खान की तबीयत? अभिनेत्री ने बताया हाल, बोलीं- ‘दुआओं में याद रखिए’

लोकमत सत्याग्रह  / ग्वालियर।  Hina Khan Health: अभिनेत्री हिना खान बिग बॉस 18 के वीकएंड का बार एपिसोड में नजर आने वाली हैं। हाल ही में वे इस एपिसोड की शूटिंग के लिए पहुंचीं।

अभिनेत्री हिना खान तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनका उपचार चल रहा है। हिना खान बड़ी हिम्मत के साथ इस बीमारी के खिलाफ जंग लड़ रही हैं। इस बीच वे अपने वर्क फ्रंट पर भी एक्टिव हैं। उन्हें शूटिंग करते देखा जाता है। घूमते-फिरते देखा जाता है। हिना अपनी जिंदगी का हर अपडेट फैंस के साथ साझा करती हैं। हिना खान ने हाल ही में अपनी सेहत का हाल बताया है कि अब उनकी तबीयत कैसी है? 

कहा– ‘दुआओं में याद रखिए
हिना खान जब बिग बॉस के वीकएंड का वार एपिसोड की शूटिंग करने पहुंचीं, इस दौरान पैपराजी से उनकी मुलाकात हुई। पैप्स ने सवाल किया, ‘आपकी तबीयत कैसी है?’ अभिनेत्री ने कहा, ‘चल रहा है, बस आप लोग अपनी दुआ में याद रखिए’। इस दौरान अभिनेत्री काफी हंसती-मुस्कुराती नजर आईं। उन्होंने पैपराजी को खूबसूरत पोज दिए।
 बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी हैं हिना
हिना खान ने कल शुक्रवार 22 नवंबर को रियलिटी शो के आगामी एपिसोड की शूटिंग की। इस दौरान वह सिल्वर टू-पीस सूट में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। उन्होंने सिल्वर लेयर्ड नेकलेस के साथ अपना लुक कंपलीट किया। बिग बॉस 18 को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। बता दें कि हिना खान खुद भी इस रियलिटी शो के 11वें सीजन में बतौर प्रतिभागी हिस्सा ले चुकी हैं। फिलहाल वे 18वें सीजन के वीकएंड का वार एपिसोड में नजर आएंगी। यह एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। 

फैंस बोले– ‘लौट आई शेरनी
हिना खान के वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कृपया हिना के लिए दुआ करें’। एक यूजर ने लिखा, ‘आप जल्दी ठीक हो जाएंगी’। एक यूजर ने लिखा, ‘आप इसी तरह मजबूत बनी रहिए। आप शेरनी हैं’। हिना खान टीवी जगत की चर्चित अदाकारा हैं। उन्होंने शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा की भूमिका अदा कर घर-घर में पहचान बनाई। 

Leave a comment