Winter Cloth Of God: भगवान की अलमारी में अब ऊनी, रेशमी व मखमली वस्त्र, बाजार में भी बढ़ी मांग

लोकमत सत्याग्रह  /   श्रद्धालु ठाकुरजी व राधारानी की वार्डरोब में गरम कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं, ताकि प्रतिदिन ठाकुरजी को आकर्षक और रंग-बिरंगी गरम पोशाकें धारण कराई जा सके। इन दिनों वार के अनुसार भी भगवान को पोशाकों को धारण कराया जाता है।

आउटलेट पर रखे भगवान के गर्म कपडे।

HIGHLIGHTS

  1. बाजार में भी भगवान के गरम कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गई है
  2. सबसे ज्यादा ठाकुरजी व राधारानी के वार्डरोड में गरम कपड़े अधिक
  3. शहर में कई जगहों भी भगवान के वस्त्रों के आउटलेट भी सजे

 ग्वालियर। शीत ऋतु शुरु होते ही नगर के कपड़ों के शोरूम में अपने गैलरी को बदल दिया है। घरों की अलमारी (वार्डरोब) में ग्रीष्मकालीन कपड़ों को पैक कर दिया गया है और गरम कपड़ों को जमा दिया गया है। इसी तरह भगवान के वस्त्रों की अलमारी में अब गरम कपड़े नजर आने लगे हैं। भगवान के गरम कपड़े धारण कराने के लिए बाजार से ऊनी, रेशमी व मखमली परिधानों की खरीदारी शुरू हो गई है।

श्रद्धालु ठाकुरजी व राधारानी की वार्डरोब में गरम कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं, ताकि प्रतिदिन ठाकुरजी को आकर्षक और रंग-बिरंगी गरम पोशाकें धारण कराई जा सके। इन दिनों वार के अनुसार भी भगवान को पोशाकों को धारण कराया जाता है। भगवान की पोशाकों का सबसे बड़ा बाजार देश के प्रमुख तीर्थस्थल मथुरा-वृंदावन में हैं। सनातन धर्म मंदिर, गिरिराज धरण, लक्ष्मीनारायण मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों के भगवान के विग्रहों के लिए पोशाकें मंगाई जाती हैं।

Leave a comment