संविधान दिवस पर प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया

लोकमत सत्याग्रह  /  मनोज कुमार माली /  *सुसनेर नगर से जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में, संविधान को अंगीकृत करने के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्व को देखते हुए वर्ष भर चलने वाले उत्सव को “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान“ अभियान के अन्तर्गत चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत   कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा संस्था के समस्त बच्चो और साथियों को 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया जिसमे बच्चो ने उत्साह पूर्वक  सहभागिता की गई   इस अवसर पर नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा संविधान निर्माण के महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला गया जिसमे भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था और संविधान को अपनाने के इस दिन को ’संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। वहीं इस राष्ट्रीय उत्सव में कक्षा आठवी की छात्राओं द्वारा मॉडल निर्माण कर संस्था प्रभारी को भेट किया गया जिससे में छात्रों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी मॉडल द्वारा साझा की गई इस अवसर पर संस्था परिवार के शिक्षक भूपेन्द्र सिंह झाला, कैलाशचंद्र दांगी, तिलोकचंद्र पाटीदार , श्रीमती रेखा दांगी,श्री रमेश दांगी उपस्थित रहे

Leave a comment