लोकमत सत्याग्रह / ग्वालियर। रिटायर फौजी का विवाद पत्नी से हो गया और उसने पत्नी से मारपीट कर दी। मारपीट की शिकायत लेकर पत्नी थाने पहुंच गई। इससे गुस्साए पति ने घर में रखे सामान में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
HIGHLIGHTS
- रिटायर फौजी करता था पत्नी से मारपीट
- पत्नी शिकायत करने गई तो जलाया सामान
- फायरब्रिगेड ने घर पहुंचकर बुझाई आग
बहोड़ापुर स्थित आनंद नगर में रहने वाले रिटायर्ड फौजी श्रीराम कुशवाह ने अपने घर के सामान को ही जला डाला। वह पत्नी रजनी कुशवाह के साथ मारपीट करता था। जब महिला शिकायत करने थाने पहुंच गई तो गुस्से में उसने गृहस्थी का सामान फूंक दिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग लगने की सूचना पर पहुंची और पानी डालकर आग बुझाई।
श्रीराम कुशवाह ने अपनी पत्नी की मारपीट कर दी थी। पहले उसकी पत्नी बहोड़ापुर थाने फिर महिला थाने पहुंच गई। इस पर श्रीराम कुशवाह ने गुस्से में अपनी गृहस्थी के सामान में आग लगा दी। उसने टीवी, फ्रीज, सोफा, कपड़े सहित अन्य सामान में आग लगा दी।
जब पड़ोसियों ने आग की लपटें देखी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी यहां पहुंची और पानी फेंककर आग पर काबू पाया गया। श्रीराम कुशवाह के बारे में बताया गया है कि उसने कुछ दिन पहले भी पत्नी को पीटा था। घर के अंदर सामान भी फेंका था। उससे परेशान होकर पत्नी शिकायत लेकर थाने पहुंची थी।
साइबर कानून, फारेंसिक और डिजिटल एविडेंस पर हाईकोर्ट में होगी कार्यशाला
हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में साइबर कानून, फारेंसिक और डिजिटल एविडेंस पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 30 नवंबर और 1 दिसंबर को आयोजित होगी। यह आयोजन हाईकोर्ट मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश ज्युडिशियल अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस जितेंद्र कुमार महेश्वरी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा कार्यक्रम में चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैंथ, प्रिंसिपल बैंच के प्रशासनिक जज जस्टिस संजीव सचदेवा और ग्वालियर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायमूर्ति जस्टिस आनंद पाठक भी शामिल होंगे। इस कार्यशाला के दोनों दिनों में प्रतिदिन दो-दो तकनीकी सत्र आयोजित होंगे। जिसमें तय विषय पर विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा।
उपनिर्वाचन प्रभावित करने के आरोप में दो कर्मचारी मुख्यालय अटैच
क्षेत्र क्रमांक 17 के अंतर्गत वार्ड 39 में उप निर्वाचन के दौरान क्षेत्र में पदस्थ राजस्व कर संग्रहक दिनेश जाटव और सहायक कर संग्रहक भीकम सिंह द्वारा उप निर्वाचन प्रभावित करने की शिकायत मिलने पर निगमायुक्त अमन वैष्णव ने दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सामान्य प्रशासन विभाग मुख्यालय में आगामी अन्य आदेश होने तक अटैच करने के आदेश जारी कर दिए। निगमायुक्त को शिकायत मिली थी कि ये कर्मचारी वार्ड में घोषित भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में काम कर रहे हैं। ऐसे में दोनों कर्मचारियों को मुख्यालय अटैच किया गया है।


