प्रेमिका के चक्कर में ग्वालियर के युवक ने दिल्ली में की व्यवसायी की हत्या

लोकमत सत्याग्रह  / ग्वालियर।  व्यवसायी रोहित अलघ की हत्या मामले में पुलिस ने ग्वालियर के रहने वाले अभय सिकरवार को गिरफ्तार किया है। वह व्यवसायी के किराएदार का पूर्व घरेलू सहायक था।आरोपित तक पहुंचने के लिए करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इलेक्ट्रानिक निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के बाद अभय को गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में 64 वर्षीय बुजुर्ग व्यवसायी रोहित अलघ की हत्या मामले में पुलिस ने ग्वालियर के रहने वाले अभय सिकरवार को गिरफ्तार किया है। वह व्यवसायी के किराएदार का पूर्व घरेलू सहायक था।

वह अपनी प्रेमिका के लिए किराए पर फ्लैट लेकर शांतिपूर्वक जीवन शुरू करना चाहता था। इसलिए व्यवसायी के घर में चोरी के नीयत से घुसा था। इस बीच रोहित अलघ की नींद खुल गई। उन्होंने विरोध किया तो चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि आरोपित तक पहुंचने के लिए करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इलेक्ट्रानिक निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के बाद अभय को गिरफ्तार किया गया। वह तीसरे मंजिल पर रहने वाले किराएदार के घर पर पहले घरेलू सहायक के रूप में काम करता था।

Leave a comment