लोकमत सत्याग्रह / ग्वालियर। शहर की एक युवती ने अपनी ही मां को 20 लाख रुपये का चूना लगा दिया। बैंक में जेवर जमा करवाने के नाम पर मां को बैंक ले गई और 25 तोला सोना लेकर फरार हो गई। महिला ने बेटी की हरकत के बाद बात बेटे को बताई। उसने पहले बहन केा तलाशा, नहीं मिलने पर उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई।
मां को बैंक में बैठाकर 25 तोला सोना लेकर बेटी हुई रफूचक्कर! सांकेतिक चित्र।
HIGHLIGHTS
- शाम तक बेटी नहीं आई तो बेटों को सूचना दी
- भाई की शिकायत पर मामला दर्ज
- आरोपित युवती अपने दोस्त के साथ रहती थी
शहर की एक युवती ने अपनी ही मां को 20 लाख रुपये का चूना लगा दिया। बैंक में जेवर जमा करवाने के नाम पर मां को बैंक ले गई और 25 तोला सोना लेकर फरार हो गई। मां बैंक में ही इंतजार करती रही और बेटी सारे जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई। जब शाम तक बेटी वापस नहीं आई तो मां ने अपने बेटे को पूरी बात बताई। बेटे ने पहले अपनी बहन को तलाश करने का प्रयास किया और जब वह नहीं मिली तो मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने भाई की शिकायत पर बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
javascript:false javascript:false javascript:false javascript:false javascript:false गोले का मंदिर में स्थित नारायण विहार कालोनी में रहने वाले जयप्रताप सिंह सिकरवार की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। किसानी करने वाले शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले उसने अपनी बहन मोनिका सिकरवार की शादी करवाई थी। शादी के बाद उनकी बहन और बहनोई के बीच झगड़ा होने लगा और उसकी बहन अपने पति से अलग रहने लगी। पहले कुछ समय तक परिवार के साथ रही, फिर अलग कमरा लेकर दोस्त के साथ रहने लगी।
इसके बाद भी उसका घर आना जाना रहता था। एक दिन मोनिका माता-पिता के पास घर आई और मां को शहर में हो रही चोरी की घटनाओं के बारे बताया। मोनिका ने मां को चेताते हुए सलाह दी कि उसने लाकर सुविधा ली है, जिसमें मां अपने सभी जेवर बैंक में सुरक्षित रख सकती है। दो दिन बातों में घुमाने के बाद जब मां तैयार हुई, तो वह मां को लेकर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक लेकर पहुंची।
शातिर युवती ने मां को बैंक में बिठाया और अंदर चली गई। मां लाकर में जेवर रखने गई बेटी का इंतजार करती रही, लेकिन वह वापस नहीं आई। महिला ने अपने बेटे को सूचित किया, बेटा ने पहले मां को घर छोड़ा फिर बहन की तलाश की।
पुलिस को शिकायत देने के बाद पुलिस ने बैंक से जानकारी ली, तो पता चला कि उस दिन मोनिका ने कोई भी जेवर बैंक में जमा नहीं किए हैं। वहीं इस बात का पता चलते ही पुलिस ने भाई की शिकायत पर बहन के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


