ग्वालियर में मेडिकल स्टोर पर लूट की कोशिश: CCTV फुटेज में कैद

लोकमत सत्याग्रह  / ग्वालियर।   लक्ष्‍मीपुरम बहोडापुर में मेडीकल की दुकान पर बदमाश आ धमके। बदमाशों ने मेडिकल संचालक पर कट्टा तान दिया और लूट का प्रयास करने लगे। बदमाशों को न तो दुकान के गल्‍ले में पैसे मिले और नहीं कहीं और। ऐसे में बदमाश मेडिकल संचालक को धमकाते हुए भाग गए।

कट्टा अडाकर दुकान संचालक को धमकाता बदमाश।

HIGHLIGHTS

  1. गल्ला खंगाला, रुपये नहीं मिले तो पीड़ित के गले पर झपट्टा मारा
  2. कुछ हाथ नहीं आने पर आरोपित धमकी देते हो गए फरार
  3. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में हुई कैद

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरम मे मेडिकल स्टोर चलाने वाले राहुल गुप्ता की दुकान पर बीते रोज दो बदमाशों ने धावा बोल दिया। मुंह बांध कर लूट के उद्देश्य से आए दोनों बदमाशों ने राहुल पर कट्टा तानकर लूट की कोशिश की, लेकिन जब कुछ हाथ नहीं आया तो उसे धमकाते हुए वहां से फरार हो गए। यह घटना बीती 27 नवंबर रात पौने ग्यारह बजे की है।

लेकिन इस मामले की एफआइआर 29 नवंबर को बहोड़ापुर थाने में दर्ज हुई। बता दें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, बीते काफी समय से राहुल गुप्ता उक्त स्थान पर मेडिकल की दुकान चला रहे हैं। घटना की रात दो बदमाश मुंह बांधकर उसकी दुकान पर आए और उस पर कट्टा तान लिया। इतने में दूसरे बदमाश ने उसकी दुकान का गल्ला खंगालना शुरू कर दिया।

जब उसमें रुपये नहीं मिले तो बदमाशों ने युवक के गले में चेन पहने होने का अंदाजा लगाकर झपट्टा मारा, लेकिन चेन भी नहीं मिली। इसके बाद बदमाश कट्टा लहराते हुए और युवक को धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। बता दें कि यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

डाक्टर के क्लीनिक में घुसा बदमाश, जेल भेजा

नप्र,ग्वालियर: शहर के लश्कर क्षेत्र में डा. केके गुप्ता के क्लीनिक में एक बदमाश घुस गया और धमकाते हुए उनसे रुपयों की मांग की। लेकिन जब डाक्टर ने उसे रुपये देने से मना कर दिया तो बदमाश ने उन्हें अवैध हथियार दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया और फिर वहां से फरार हो गया। पीड़ित डाक्टर ने उक्त मामले की शिकायत पुलिस को दी। कंपू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश विवेक शर्मा को जेल भेज दिया। बता दें विवेक शर्मा एक हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर अलग-अलग अपराधों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a comment