लोकमत सत्याग्रह/ग्वालियर। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद से चार हफ्तों में बिटकॉइन की कीमत करीब 45 फीसदी बढ़ चुकी है। उन्होंने संकेत दिया था कि वह क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े रेगुलेशन में ढील देंगे, जिसका असर साफ दिख रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से चार हफ्तों में करीब 45 फीसदी बढ़े बिटकॉइन के दाम।
- राष्ट्रपति चुनाव से पहले बिटकॉइन 70 हजार डॉलर के नीचे थी।
- ट्रंप ने संकेत दिया है कि बिटकॉइन से जुड़े रेगुलेशन में ढील देंगे।
- पॉल एटकिंस को प्रतिभूति और विनिमय आयोग का चेयरमैन चुना।
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव के बाद पहली बार गुरुवार को बिटकॉइन की कीमत एक लाख डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। उम्मीद है कि ट्रंप प्रशासन क्रिप्टोकरेंसी के लिए अनुकूल विनियामक माहौल बनाएगा।
इस साल बिटकॉइन का मूल्य दोगुना से अधिक हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद से चार हफ्तों में लगभग 45 फीसदी की वृद्धि हुई है। दरअसल, ट्रंप ने संकेत दिया है कि बिटकॉइन से जुड़े रेगुलेशन में ढील देंगे।
पाबंदियों के पक्ष में नहीं रहते पॉल एटकिंस
उन्होंने पॉल एटकिंस को प्रतिभूति और विनिमय आयोग का अगला चेयरमैन चुना है, जो बहुत ज्यादा नियामक पाबंदियां थोपने के पक्ष में नहीं रहते हैं। इसी का असर है कि क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन ने इतनी लंबी छलांग लगाई है। बताते चलें कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले बिटकॉइन 70 हजार डॉलर के नीचे थी।
अमेरिकी चुनाव में 5 नवंबर को ट्रंप के जीतने के बाद बिटकॉइन की कीमत में लगातार उछाल देखा जा रहा था। आज यह अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंच गई है। चुनाव के दिन बिटकॉइन की कीमत 69,374 डॉलर के उच्चतम स्तर पर थी।
दो साल बाद आया बिटकॉइन में उछाल
बुधवार को यह नाटकीय रूप से 101,512 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के पतन के बाद 17,000 डॉलर से नीचे गिरने के दो साल बाद यह तेज उछाल आया है। बिटकॉइन माइनिंग कंपनी MARA होल्डिंग्स के शेयर नवंबर में 65 फीसदी तक चढ़ गए थे।
कई एक्सपर्ट का मानना है कि बिटकॉइन का सबसे बेहतरीन दौर अभी आया ही नहीं है। मिजुहो सिक्योरिटीज के जापान डेस्क रणनीतिकार के प्रमुख शोकी ओमोरी ने कहा कि पॉल एटकिंस को SEC अध्यक्ष नामित किए जाने की खबर का असर दिख रहा है। व्यक्तिगत निवेशक बिटकॉइन की कीमत 100,000 डॉलर से ऊपर जाते देखकर उत्साहित होंगे।
क्रिप्टो बाजार चाहता है पॉजिटिव खबरें
बाजार जानता था कि जेन्सलर पद छोड़ने के बाद कोई ऐसा व्यक्ति पद संभालेगा, जो क्रिप्टो विनियमन को लेकर कम आक्रामक होगा। मुझे लगता है कि अगर बिटकॉइन यहां से और तेजी से आगे बढ़ता है, तो अन्य क्रिप्टो एजेंसियो जैसे एथेरियम आदि को भी थोड़ा आगे बढ़ना चाहिए।
बिटकॉइन के मुकाबले एथेरियम सस्ता लग रहा है। रिपल में उछाल आया, लेकिन फिर से हमने 2.80 डॉलर पर मुनाफावसूली देखी। अल्टोस में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। क्रिप्टो समुदाय क्रिप्टो करेंसी की कीमतों को व्यापक रूप से और भी अधिक ऊपर ले जाने के लिए सकारात्मक खबरों की तलाश कर रहा है।


