लोकमत सत्याग्रह/नीरज वैद्यराज/सागर ।महिलाओं के विरूद्ध हिंसा के रोकथाम हेतु हम होंगे कामयाब शक्ति अभियान एवं बाल विवाह विरुद्ध अभियान के तहत सागर कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया,
मैराथन दौड़ का शुभारंभ विधायक शैलेंद्र जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन दौड़ में महिला बाल विकास के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राएं, सी एम राइस महारानी कन्या विद्यालय की छात्राएं, खेल एवं युवा कल्याण विभाग खेल परिसर की प्रतियोगी, स्पोर्ट पर्सन, एन सी सी की छात्राएं, पुलिस-कर्मियों सहित अन्य विभागीय साथियों ने मिनी मैराथन रैली में सहभागिता की,इस अवसर पर विधायक माननीय शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हिंदुस्तान की आधी आबादी महिलाओं की है जो हमारी इस व्यवस्था का अभिन्न अंग है लेकिन आज भी घरेलू हिंसा और बाल विवाह के कारण अनेकों महिलाओं को बहुत बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन यदि हमारी बहने जागरूकता के साथ अपनी इन मुसीबतों के खिलाफ आवाज उठाएगी तो शासन ओर प्रशासन उनकी मदद कर पाएगा पर उसके लिए आवाज उठाना बहुत जरूरी है ।।
मिनी मैराथन रैली का शुभारंभ खेल परिसर से हुआ और समापन नगर निगम सिटी स्टेडियम में हुआ जहां जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन जिला, परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा ने प्रथम द्वितीय तिथि स्थान आने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मिनी मैराथन रैली में महिला बाल विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा, श्रीमती सोनम नामदेव सहित अन्य विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


