वार्षिक खेल दिवस: छात्रों की सफलता और उत्सव

लोकमत सत्याग्रह  / नीरज वैद्यराज /सागर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय रहे।उपाध्याय ने मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर रस्साकशी, रिले रेस, 100मीटर रेस, एरोबिक्स आदि खेलों का आयोजन किया गया, साथ ही साथ विद्यालय में पूरे वर्ष चलने वाली फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ आदि अनेक खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक,रजत पदक एवं कांस्य पदक प्रदान कर कर प्रोत्साहित किया गया गौरतलब है कि विद्यालय में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास हेतु अध्ययन के साथ-साथ खेलों का आयोजन भी किया जाता है ।विद्यालय में खेलों के व्यवस्थित संचालन हेतु खेल शिक्षक ताइक्वांडो प्रशिक्षक एवं योग निर्देशक नियुक्त किए गए हैं।                  विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है अतएव खेल हमारे जीवन के लिए अत्यावश्यक हैं। समस्त खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम के आधार पर अशोक सदन ने प्रथम स्थान रमन सदन ने द्वितीय स्थान एवं शिवाजी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।खेल दिवस के साथ ही विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यालय की लगभग 100 पूर्व छात्रों ने सहभागिता की तथा अपने जीवन निर्माण में  विद्यालय की भूमिका की भूरि भूरि प्रशंसा की।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कोमिला मिरानी, धन्यवाद ज्ञापन संतोष नेमा एवं संयोजन खेल शिक्षिका नेहा यादव ने किया।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक कृष्णकांत ,दीपक शर्मा, रीना रानी, रश्मि मिश्रा, मंजूषा पायक ,अभय सेन, भारती मिश्रा ,राम सहाय दांगी बृजेश पौराणिक , कमलेश कुमार जैन सीमांत परदेसी आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment