चतुर्विध संघ का मंगल प्रवेश एवं प्रवास (6 से 20 दिसम्बर -2024 तक)
लोकमत सत्याग्रह / नीरज वैद्यराज /सागर,. उत्कृष्ट सिंह निष्क्रीडित व्रत कर्ता, साधना महोदधि, उभय मासोपवासी अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागरजी महाराज के आशीर्वाद व सासंघ सान्निध्य एवं सौम्य मूर्ति उपाध्याय मुनि श्री पीयूष सागरजी महाराज के कुशल निर्देशन में होने जा रहा है । महानगर जबलपुर में देव वन्दना पद यात्रा*
के अनमोल पल
दिनांक 16/12/2024 की आहार चर्या*
(ऑडिटोरियम हॉल भेड़ाघाट जबलपुर) होगी।
उसके के बाद रात्रि प्रवास
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पिसनहारी मडिया ट्रस्ट जबलपुर मध्य प्रदेश में ही होगा।17/12/2024 की
मंगल प्रवेश आहार चर्या एवं प्रथम मुनि दीक्षा दिवस समारोह श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर अमृत तीर्थ कटंगी रोड करमेता जिला जबलपुर में होगा।
18/12/2024 को
देव वंदना एवं देव दर्शन*
मदर टेरेसा मंदिर
शिवनगर मंदिर
हनुमान ताल मंदिर के दर्शन के बाद लाड़गंज जैन मंदिर में देव दर्शन आहार चर्या सामायिक मंगल प्रवचन विहार होकर
अग्रवाल कॉलोनी दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचेंगे।
संध्या गुरु भक्ति रात्रि प्रवास कंचन दिगम्बर जैन मंदिर में होगा।
प्रातः पूजन देव आराधना आहार चर्या भी कंचन जैन मंदिर में ही होगा।
उक्त जानकारी श्रवण जी दोषी ने दी। कार्यक्रम की अन्य जानकारी के लिए
सम्पर्क कर सकते हे श्रवण जी दोषी 9422105965,शिवम सोनी 8319019904


