Share Market Alert: नए निवेशक हो जाएं अलर्ट… मजबूत होता डॉलर और कंपनियों के नतीजे कर रहे आगाह

लोकमत सत्याग्रह/ग्वालियर। शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस बीच, जानकार इस बात को लेकर लगातार आगाह कर रहे हैं कि शेयर बाजार में निवेश करने से मुनाफा ही होगी, यह मान लेना गलत होगा। नए निवेशकों को पता होना चाहिए कि बाजार कभी भी झटका दे सकता है।

कर सलाहकार अंजली लखोटिया की छोटे निवेशकों को सलाह।

HIGHLIGHTS

  1. कर सलाहकार अंजली लखोटिया ने निवेशकों को किया अलर्ट
  2. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के बाद हालात बदले हैं
  3. भारत में कंपनियों के त्रैमासिक परिणामों से भी संकेत मिल रहे

कई आम निवेशक, जो शेयर बाजार या बाजार से लिंक्ड फंड में पैसा लगाते हैं, वे मान बैठे हैं कि उन्हें लाभ होना तय है। बीते महीनों और वर्षों से नए निवेशकों या दूर से बाजार को देखने वाले लोगों का यह मिथक अब टूटता दिख रहा है।

अमेरिका से लेकर भारतीय परिस्थितियां इसके लिए जिम्मेदार हैं। दरअसल, अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बीच बदलती आर्थिक नीतियां डॉलर को मजबूत कर रही हैं। मजबूत डॉलर भारत जैसी अर्थव्यवस्था पर असर डालकर व्यापार घाटा बढ़ा रहा है।

बीते दिनों एफआईआई सेलिंग भी बाजार के प्रदर्शन और सेंटीमेंट को कमजोर कर चुके हैं। ऐसे में बाजार में कमजोरी के साथ डर भी देखा जा रहा है।

कंपनियों के नतीजों पर भी रखें नजर

  • इस बीच तमाम कंपनियों के तिमाही नतीजें जारी हो रहे हैं। तिमाही नतीजों से साफ दिख रहा है कि ज्यादातर कंपनियों का प्रदर्शन भी उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। नतीजें कमजोर आ रहे हैं। आगे भी यही दौर देखा जा सकता है।
  • ऐसे में निवेशकों को अब चौकन्ना हो जाना चाहिए। बाजार में आने वाले दिनों में एक बड़ी गिरावट भी आ सकती है। निवेशकों को उससे पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।
  • अपने निवेश पोर्टफोलियो की जांच करवाएं। किस तरह के स्टॉक को लांग टर्म में रखे किन स्टॉक्स में समय रहते मुनाफावसूली करें यह समझ लें। इसके बाद आने वाले दिनों में मौके या गिरावट का लाभ लेते हुए किन स्टाक पर दांव लगाना चाहिए।
  • कितने समय के लिए ऐसे स्टॉक्स को चुनना चाहिए। यह भी तय करें। ऐसे मौके पर विशेषज्ञ की एक सलाह आपके बेहतर रिटर्न का रास्ता तो तैयार करेगी ही आगे आप अपनी रणनीति बनाने की समझ भी विकसित कर सकेंगे।

एक्सपर्ट्स की राय लें नए निवेशक

नए निवेशकों को बजाय खुद-ब-खुद बाजार में पैसा लगाने के शुरुआत एक्सपर्ट की सलाह से करनी चाहिए। धीरे-धीरे आप फिर खुद ही अपना पोर्टफोलियों मैनेज करने लायक नॉलेज हासिल कर सकेंगे।

Leave a comment