लोकमत सत्याग्रह / नीरज वैद्यराज / सागर खेल परिसर के बगल वाले मैदान में चल रही श्री राम कथा के तीसरे दिन में कथा की क्रम को आगे बढ़ते हुए बापूजी ने कहा कि भगवान शिव ने माता सती के झूठ बोलने पर उनका परित्याग किया बापूजी ने कहा की पति-पत्नी का रिश्ता दूध और पानी की तरह होता है लेकिन जब उसमें कपट रूपी खटाई पड़ जाती है तो दूध अलग हो जाता है और पानी अलग हो जाता है ऐसे ही पति-पत्नी के रिश्ते में कभी कपट नहीं होना चाहिए बापूजी ने कहा की पति-पत्नी एक दूसरे का सम्मान प्रेम करने के साथ-साथ एक दूसरे से कभी कुछ छुपाये नहीं और एक दूसरे के प्रति कभी कपट ना रखें
शिव विवाह का वर्णन करते हुए बापूजी ने कहा भगवान शिव अपने शरीर पर चिता की भस्म लगा कर गए उन्होंने समाज को संदेश दिया कि हम जिस शरीर को इतना रंग रोगन कर रहे हैं एक दिन यह शरीर भस्म के रूप में परिवर्तित हो जाएगा बापूजी ने कहा भगवान शिव के विवाह की प्रत्येक शृंगार मनुष्य को कहीं ना कहीं एक संदेश देते हैं धूमधाम से भगवान शिव और माता पार्वती का कथा में विवाह हुआ बाद में राम जन्म के पांच कारण बताते हुए बापूजी ने कथा के माध्यम से भव्य राम जन्मोत्सव मनाया सुंदर भगवान की झांकी आई और पूरे पंडाल में खूब नृत्यगान हुआ और उत्सव मनाया गया
कथा में आज मुख्य रूप से मुख्य यजमान श्रीमती प्रतिभा डाॅ. अनिल तिवारी शिवशंकर मिश्रा, सह यजमान अशोक उपाध्याय, सीताराम मिश्रा श्रीमती शकुन मिश्रा, अमित राम दुबे मुन्ना पटेरिया, कमल तिवारी साधना तिवारी, अजय श्रीवास्तव रश्मि श्रीवास्तव, गोलू रिछारिया,राम अवतार पांडे, डाॅ. तरुण बड़ोनिया, इंद्रजीत दुबे एड, अनिल दुबे, श्रीमति मनीशा विनय मिश्रा,रामगोविंद शास्त्री, राहुल खरे,आषीश गोस्वामी,संतोश दुबे, कुलदीप सोनी,मुकेश नायक, अंकित दीक्षित, गिरीष कांत तिवारी, बीरू ज्योतिशी, कपिल उपाध्याय, मनोज डेंगरे आदि उपस्थित रहे


