ग्वालियर में एक शाम अटलजी के नाम कार्यक्रम 26 काे, प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी

लोकमत सत्याग्रह/ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मृति मंच के तत्वावधान में 25 दिसंबर से दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मृति मंच के तत्वावधान में 25 दिसंबर से दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। दूसरे दिन विश्वविद्यालय में स्थित अटल सभागार में एक शाम अटलजी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

अटल स्मृति मंच के संयोजक एवं कार्यक्रम के आयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर (रामू) ने बताया कि इस अवसर पर देश के जाने-माने कवि पियूष मिश्रा, विष्णु सक्सेना और अहर इकबाल सहित कई जाने-माने कवि काव्य पाठ करेंगे। रेसकोर्स रोड स्थित 29 नंबर बंगले पर शनिवार को अटल स्मृति मंच के द्वारा आयोजित हुई बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। एक शाम अटल जी के नाम कार्यक्रम शाम चार बजे से प्रारंभ होगा। इस बैठक में रचनाकार, संस्कृति कर्मी और भाजपा के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए लोगों ने सुझाव भी दिए। इस मौके पर अटल स्मृति मंच के संयोजक एवं कार्यक्रम के आयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर (रामू) ने कहा कि यूं तो अटल जी पूरे देश के हैं, लेकिन वह ग्वालियर के हैं और ग्वालियर से उनका विशेष लगाव रहा है। लिहाजा हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनकी यादों को चिरस्थाई बनाए रखें। कोविड काल के कारण पिछले दो वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका। अब इसे पूरी गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजनी, अभय चौधरी, राकेश जादौन, देवेश शर्मा, नीलिमा शिंदे सहित अन्य जनों ने अपने-अपने अहम सुझाव भी रखे। बैठक में कुलवीर भारद्वाज, खुशबू गुप्ता, अरुण सिंह तोमर, सुमन शर्मा, विवेक चौहान, चंद्र प्रकाश गुप्ता, अशोक जैन, धीर सिंह तोमर, विवेक शर्मा, जितेंद्र घुरैया, महेश उमरैया, वीरेंद्र जैन, हरीश यादव, मायाराम तोमर, मनोज तोमर, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a comment