लोकमत सत्याग्रह / नीरज वैद्यराज / सागर अपराध क्रमांक धारा:- 469/2024 धारा 305 (a) बीएनएस के तहत आरोपी राजकुमार उर्फ राजा पिता रणवत (सासी) नि.l राजथल 70, जिला हिसार हरियाणा 125039 और दूसरे आरोपी अभिषेक पिता जयभगवान नायक उम्र 21 साल नि. बालाजी नगर उदयपुर रोड थाना सिटी कैथल जिला कैथल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।उनसे की गई जप्ती माल इस प्रकार से हे एक हजार रूपया नकद,सनमाईका की पट्टी, पुरानी टूटा एटीएम. पेचकस,एक आई 10 कार क्र..एच.आर.26 ए.ई.8529 कीमती 5,00000 रूपया बताया गया हे।घटना का विवरण कुछ इस प्रकार से हे कि दिनांक 20.12.2024 को फरियादी फरियादिया दीक्षा खंगार पिता दिलीप कुमार खंगार उम्र 21 वर्ष नि.भैसा पहाड़ी थाना केंट जिला सागर ने रिपोर्ट लेख करायी कि दो व्यक्ति एटीएम के अन्दर आये और एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर एटीएम मशीन में सनमाईका की पट्टी लगाकर चोरी से पैसा निकाल लिये है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र.469/2024 धारा-305(A) BNS कायम कर अनुसंधान में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय सागर विकाश कुमार शा


