नाई सभा की बैठक में राष्ट्रीय नाई महासभा के स्थापना दिवस में शामिल होने पर हुई चर्चा,

लोकमत सत्याग्रह / बैद्यनाथ चंद्रवंशी / जंदाहा,

जंदाहा बाजार के बस स्टैंड स्थित संगठन के कार्यालय में प्रखंड स्तरीय नाई महासभा की एक बैठक हुई। बैठक में पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित राष्ट्रीय नाई महासभा के स्थापना दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कैप्टन बैद्यनाथ ठाकुर एवं संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से संगठन के स्थापना दिवस पर प्रखंड के सभी पंचायतों से अधिक से अधिक लेकर लोगों को शामिल करने का निर्णय लिया गया।

मौके पर उपस्थित संगठन के जिला अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने कहा कि सभी पंचायतों में एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया गया है। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय नाई महासभा का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में सतेंद्र कुमार ठाकुर, उत्तम ठाकुर,सुरेश ठाकुर, भीम ठाकुर,राजेश ठाकुर,संतोष ठाकुर,मंगल ठाकुर, सुकेश ठाकुर,अवधेश ठाकुर, मनोज ठाकुर सहित अन्य भी शामिल रहे।

Leave a comment