लोकमत सत्याग्रह : राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा दिन रविवार को चमारी खुर्द शिव मंदिर में आम सभा रखी गई जिसमें छिदवाड़ा, सिवनी क्षत्रिय राजपूत समाज का महिला अध्यक्ष चुना गया एवं समिति की गठन हुआ एवं अध्यक्ष गीता ठाकुर का चयन सर्वसम्मति से हुआ , इसी प्रकार समिति बनाई गई जिसमें उपाध्यक्ष गीता ठाकुर , सचिव अनुसुइया बाई ,सहसचिव गीता ठाकुर, संयोजक अमिता ठाकुर, सदस्य रामकुमारी, आशा बाई, रमाबाई ,कृष्णा बाई,नीलम ठाकुर, दुर्गा बाई, सिया बाई, यशोदा बाई, पूनम ठाकुर पुष्पा ठाकुर , सावित्रीबाई , सरिता बाई ,बीमला बाई,चुना गया । राजपूत क्षत्रिय समाज की महिला अध्यक्ष श्री गीता ठाकुर द्वारा सामाजिक समाज के उत्थान के लिए क्या किया जाए इस विषय में सभी महिला ने अपने-अपने विचार प्रकट किया इस आम सभा में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज की महिला मौजूद रही


