1008 गुरुभक्त सजोड़े करेगें गुरुपद महापूजन
लोकमत सत्याग्रह / विजय द्विवेदी / राजगढ़ – मोहनखेड़ा 04 जनवरी 2025। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेडा तीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्ठम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के पट्टा अलंकार नवम गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हितेशचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. एवं मुनिमण्डल व साध्वी मण्डल की पावनतम निश्रा में गुरुसप्तमी महामहोत्सव के अवसर पर दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की 1008 गुरुभक्तों के सजोड़े गुरुपद महापूजन में हिस्सा लेगें। यह महापूजन पौष सुदी छठ के दिन आज रविवार को श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के विशाल पाण्डाल में आयोजित हो रही है महापूजन का भव्य आयोजन श्रीमती बदामीदेवी सरेमलजी कपुरचंदजी कोठारी परिवार भीनमाल / मुम्बई वालों के द्वारा आयोजित की गई है महापूजन में हिस्सा लेने का कोई शुल्क नहीं हैं
श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के महामंत्री फतेहलाल कोठारी ने बताया कि गुरु सप्तमी महामहोत्सव को लेकर लगभग सारी तैयारियां व्यापक स्तर पर पूर्ण हो चूकी है पांच दिवसीय महोत्सव आज शनिवार से प्रारम्भ हो चूका है सम्पूर्ण मंदिर परिसर को विधुत सज्जा सुसज्जित किया जा चूका है एवं पुष्प सज्जा से सुसज्जित किया जा रहा है। दर्शनार्थी एवं पूजन करने वालों के लिये अलग-अलग लाईनों में लगकर दर्शन पूजन करने की पुरी व्यवस्था की जा चूकी है ताकि किसी भी पूजन करने वाले एवं दर्शन करने वाले को असुविधा का सामना ना करना पड़े आने वाले आगन्तुक मेहमानों के लिये भोजनशाला की व्यवस्था भी की जा चूकी है रविवार शाम को शुभ मुहूर्त में आचार्यश्री की निश्रा में जाजम बिछाई जावेगी। मुख्य आयोजन 06 जनवरी को रहेगा जिसमें प्रातःकाल की बेला में द्वारोदघाटन के साथ ही दादा गुरु का 198 वां जन्मोत्सव मनाया जावेगा। साथ ही प्रातः 10 बजे से गुरु गुणानुवाद सभा का भव्य आयोजन होगा। जिसमें कई वरिष्ठ सम्मानित हस्तीयों के आने की सम्भावना है। रात्रि में 08:08 बजे दादा गुरुदेव की पौष सुदी गुरु सप्तमी की आरती उतारी जावेगी
जन जन की आस्था के केन्द्र दादा गुरुदेव के 198 वे जन्म महोत्सव एवं 118 वें पुण्यदिवस के अवसर पर लाखों की संख्या में गुरुभक्त मुम्बई, गुजरात, मालवांचल, मारवाड़, मेवाड़, दक्षिण भारत आदि सुदुर क्षेत्रों से लाखों की संख्या में दादा गुरुदेव की एक झलक पाने लिये कड़कड़ाती ठंड में भी आने को आतुर रहते है और दादा गुरुदेव की झलक पाकर अपने मन की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं
श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट द्वारा संचालित गुरु राजेन्द्र गुरुकुल के अध्ययनरत बच्चों की आज ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों ने मोखिक परीक्षा ली। जिसमें बच्चों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया और कंठस्थ सुत्रों को ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों को सुनाया
ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों ने सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान करने हुए प्रोत्साहित किया


