लोकमत सत्याग्रह : आरटीजीएस (रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) या एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते समय हमेशा यह डर रहता है कि कहीं पैसे गलत खाते में न चले जाएं। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसका समाधान निकाल लिया है। सभी बैंकों को लाभार्थी के खाते का नाम वेरीफाई करने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
HIGHLIGHTS
- आरटीजीएस व एनईएफटी में वेरिफिकेशन की सुविधा
- डिजिटल बैंकिंग पर भारतीय रिजर्व बैंक का कदम
- देशभर में बैंकों को जारी किए जा चुका है निर्देश
बिलासपुर। बैंकों में आरटीजीएस और एनईएफटी जैसी प्रणालियों में अब तक लाभार्थी के खाते का नाम वेरीफाई करने की कोई व्यवस्था नहीं थी। धनराशि केवल खाता नंबर और आईएफएससी कोड के आधार पर भेजा जाता था। इससे गलत खाते में पैसे ट्रांसफर होने की आशंका बनी रहती थी।
अब वेरिफिकेशन की सुविधा से ग्राहकों को लाभ होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस समस्या को सुलझाने के लिए एक पहल की है। अब आरटीजीएस (रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) और एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) के माध्यम से पैसे भेजने से पहले, भेजने वाले को लाभार्थी के खाते का नाम वेरीफाई करने की सुविधा मिलेगी। यह कदम डिजिटल बैंकिंग को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाएगा। धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद करेगा।
आरबीआई ने दिया निर्देश, 1 अप्रैल से लागू करें सुविधा
आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे 1 अप्रैल 2025 तक यह सुविधा लागू करें। इस सेवा का उपयोग करने के लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह सुविधा पहले से यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) और आईएमपीएस (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) में उपलब्ध है।
क्या है आरटीजीएस व एनईएफटी?
आरटीजीएस उच्च-मूल्य के त्वरित लेनदेन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली यह प्रणाली रियल-टाइम में काम करती है। दो लाख रुपये या उससे अधिक की राशि का तुरंत निपटान इसमें किया जा सकता है। एनईएफटी छोटे और मध्यम आकार के लेनदेन के लिए उपयुक्त यह प्रणाली बैच-प्रोसेसिंग के आधार पर काम करती है। इसमें कोई न्यूनतम राशि की सीमा नहीं होती।
नई सुविधा का असल महत्व
आरबीआई की इस नई पहल के तहत, पैसे भेजने वाले को लाभार्थी का खाता नंबर और आईएफएससी कोड दर्ज करने के बाद उस खाते का नाम देखने का अवसर मिलेगा। इसका सीधा लाभ यह होगा कि धन केवल सही खाते में ही स्थानांतरित होगा।
आम उपभोक्तों को होंगे ये लाभ
- धोखाधड़ी की रोकथाम: गलत खाते में धनराशि जाने की संभावना को समाप्त किया जा सकेगा।
- गलत ट्रांसफर पर रोक: लाभार्थी का नाम वेरीफाई होने से गलती की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी।
- भविष्य की संभावनाएं: इस सुविधा के चलते एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता पोर्टेबिलिटी जैसे नवाचार की राह खुलेगी।


