जनता की सेवा हमारा ध्येय है :नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल

लोकमत सत्याग्रह : वार्ड 5 में 10 लाख 62 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड का किया भूमि-पूजन

भितरवार।जनता की सेवा हमारा ध्येय है और जनता के भरोसे पर खरा उतरना, जनता की सेवा व विकास में कोई कमी नहीं कर रखना यह हमारी सरकार की जिम्मेदारी है। यह बात नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने सोमवार को वार्ड-5 में 10लाख 62 हजार रुपए से बनने वाली सीसी रोड के भूमि-पूजन अवसर पर कही।नगर परिषद भितरवार के वार्ड 5 में सीसी रोड का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल उपाध्यक्ष मन्नू यादव सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे। वार्ड पार्षद जीतेंद्र सिंह ने सभी का स्वागत किया।भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्य शुरू हो रहें हैं हर गली मोहल्ले और बस्ती को विकास की मुख्य धारा से जुड़ा जाएगा नगर के विकास के लिए पूरी परिषद एकजुट होकर नगर परिषद भितरवार को आदर्श परिषद बनने को दृढ़ संकल्पित है।इस मौके पर उपाध्यक्ष मन्नू यादव सहित अनेक पार्षदों ने परिषद की एकजुटता और विकास के लिए सहयोग की बात कही। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल उपाध्यक्ष मन्नू यादव, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पार्षद सुमित जैन, शिवप्रताप सिंह यादव, गज़ब सिंह रावत,जितेन्द्र सिंह परिहार,कैलाश खटीक, रघुवीर सिंह यादव,धर्मेंद्र अग्रवाल,खेर सिंह, राधेश्याम जैन,अजय यादव, जसवंत सिंह कुशवाह, फिरोज खान,अजीत प्रजापति, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a comment