अपार आईडी की गतिशीलता में तीव्रता लाने के लिए आयोजित हुई बैठक बीआरसीसी ने समस्त अशासकीय स्कूलों के प्राचार्यो को किया निर्देशित

लोकमत सत्याग्रह /जीतेन्द्र ओझाभितरवार : *बीआरसीसी ने भितरवार संकुल के समस्त अशासकीय स्कूल प्राचार्यो के साथ अपार आईडी के संबंध में समीक्षा बैठक ली*

भितरवार। गुरुवार को बीआरसीसी नरहरि मिश्रा के भितरवार संकुल केंद्र के समस्त अशासकीय स्कूल प्रधानाचार्य प्राचार्यो के साथ अपार आईडी के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में संकुल प्राचार्य डॉ आर एस सरल, बीआरसीसी नरहरि मिश्रा उपस्थित थे बैठक में अपार आईडी, कक्षा 5,8 के छात्र छात्राओं का सत्यापन कार्य, मान्यता संबंधी जानकारी की दी ।बैठक में बताया गया कि युडाइसी पोर्टल पर आधारित कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत छात्रों की आटोमेटेड परमानेंट एकाडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) बनाया जाना है। जिस पर शासकीय विद्यालयों में अपार आई डी बनाये जाने की प्रक्रिया संतोषजनक स्थिति में है, किन्तु अशासकीय विद्यालयों की अपार आई डी बनाये जाने की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई जा रही है, जिससे जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। बैठक में समस्त अशासकीय प्राचार्यो को आपार आईडी निर्माण की स्कूल वार समीक्षा की गई। बैठक में बीआरसीसी नरहरि मिश्रा ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विद्यार्थियों के समग्र विकास और शैक्षिक प्रगति को ट्रैक करने के साथ ही एक राष्ट्र एक छात्र आईडी की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करना है। अपार आईडी को डिजिलॉकर से जोड़ा जाएगा, जिसमें छात्रों की शैक्षिक प्रगति, परीक्षा परिणाम, रिपोर्ट कार्ड और अन्य उपलब्धियों का डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध होगा। यह आईडी भविष्य में उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए क्रेडिट स्कोर के रूप में उपयोगी होगी। भारत शासन के शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि पालक-शिक्षक बैठक में अभिभावकों से छात्रों की अपार आईडी बनाने के लिए सहमति ले। सहमति पत्र के आधार पर स्कूल के प्रधानाध्यापक या प्राचार्य यूडाईस प्लस पोर्टल पर जानकारी प्रविष्ट करने से आईडी स्वत: तैयार हो जाएगी।

बैठक में अपार आईडी निर्माण की पूरी प्रक्रिया समस्त प्राचार्यो को समझायी गई। जिसमे अपार आईडी निर्माण के लिए स्कूलों को अपार और इसके विशिष्ट उपयोग मामलों को पेश करने, स्कूल अभिभावकों को भौतिक सहमति प्रपत्र उपलब्ध कराने, नाबालिग छात्रों के लिए, माता-पिता को अनुमति प्रपत्र भरकर उस पर हस्ताक्षर करने जैसी विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित समस्त संस्था प्रभारियों ने सोमवार तक अपार आईडी कार्य में संतोषजनक कार्य होने का आश्वासन दिया। बैठक में अनुपस्थित संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए गए बैठक में सीएसी अनिल शिवहरे, शिवकुमार लक्षकार,भारत भूषण जोशी, काशीराम साहू, सहित सीएसी बीएसी उपस्थित थे।

Leave a comment