लोकमत सत्याग्रह /जीतेन्द्र ओझा/ भितरवार : भितरवार में कल प्रदेश के पहले विकासखंड मुख्यमंत्री योग केंद्र का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौड़ द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी आरके सिंह जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लाखाराम जर्मन, बीआरसीसी नरहरि मिश्र तथा जिला योग समिति के अध्यक्ष जयदयाल शर्मा उपस्थित रहेंगे। उदघाटन अवसर प्रति विकासखंड के 350 से अधिक शिक्षकों को सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण दिया जाएगा जो विकासखंड के सभी शास हाई स्कूल उमावि तथा माध्यमिक विद्यालय में 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार कराएंगे,प्राथमिक विद्यालय के प्रशिक्षित शिक्षक जो कि ग्राम योग समिति के पदेन सचिव भी हैं अपने-अपने ग्रामों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कराएंगे यह जानकारी विकासखंड योग प्रभारी महेश सिंह बाथम ने दी।

