श्री धूमेश्वर गौ सेवा समिति के तत्वावधान में सामूहिक सुंदरकांड पाठ आयोजित

लोकमत सत्याग्रह /जीतेन्द्र ओझाभितरवार । संकट कटै मिटै सब पीरा, जौ सुमिरै हनुमत बल बीरा निराश्रित गौवंश की सेवार्थ सक्रिय श्री धूमेश्वर गौ सेवा समिति के तत्वाधान में आज मंगलवार को दाऊधाम मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें नगर के समाजसेवी,विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और आम जन सम्मिलित हुए और पाठ के उपरांत गौसेवा का संकल्प लिया। संगीतमय सुंदरकांड पाठ में पं राकेश पाराशर की मधुर वाणी से वातावरण भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम में श्री धूमेश्वर गौसेवा समिति अध्यक्ष आयुष पालीवाल  समिति के कोषाध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि 4 नवंबर से श्री धूमेश्वर गौसेवा समिति भितरवार गौसेवा के लिए कार्य कर रही है समिति का पंजीयन हो चुका है आप सब भी गौसेवा में सहयोगी बने निराश्रित गौवंश की सेवार्थ आगे आएं और परमार्थ सेवा में सहभागी बनें इस मौके पर उपस्थित लोगों ने गौसेवा का संकल्प लिया।

इस मौके पर नरेंद्र भार्गव, पंकज दुबे, आयुष पालीवाल, प्रवीण उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत,डॉ नितिन जैन,रविंद्र यादव, डॉ मुरारीलाल, पंकज दुबे, उमेश लक्षकार, सुनील नामदेव,जगमोहन दुबे, राहुल बसंल,जीतेंद्र वैस,

Leave a comment