लोकमत सत्याग्रह : गुरुग्राम पुलिस ने मध्य प्रदेश एटीएस टीम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। यह मामला साइबर ठगी के आरोपी की मौत से जुड़ा है, जो पुलिस हिरासत से भागने के लिए बालकनी से कूद गया था।
- साइबर ठगी के आरोपी की मौत के मामले में जांच चल रही है।
- एटीएस टीम पर आरोपी को धक्का देकर हत्या करने का आरोप।
- एटीएस के अनुसार वह भागने की कोशिश में बालकनी से कूदा।
ग्वालियर। पुलिस की कस्टडी से भागने के लिए बालकनी से कूदने के बाद नीचे गिरने से साइबर ठगी के आरोपित की मौत के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मध्य प्रदेश एटीएस के की टीम के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है।
हिमांशु के स्वजन ने मध्य प्रदेश की पुलिस टीम पर बिना जानकारी दिए गिरफ्तार करने और छत से धक्का देकर गिराने का आरोप लगाते हुए सोहना शहर थाने में शिकायत दी थी। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार रात हुई इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उधर इस मामले में टीम में शामिल 9 लोगों पर कार्रवाई की बात सामने आ रही है।
मामले की न्यायिक जांच चल रही है
इस मामले में फिलहाल न्यायिक जांच चल रही है। न्यायिक जांच में ग्वालियर एटीएस ने अपने बयान में बताया था कि साइबर ठगी के मामले की जांच के दौरान उनकी टीम ने चार आरोपितों को सोहना के धुनेला स्थित सोसायटी से पकड़ा था।
होटल में रुकी थी टीम
वह चारों आरोपितों को हिरासत में लेकर सोहना के सामान्य बस स्टैंड के सामने बने सेफ्रोन ओयो होटल के तीसरी मंजिल पर ठहरी हुई थी। दोपहर करीब एक बजे आरोपित बिहार के मधेपुरा जिले के सुखसानी गांव के हिमांशु ने टायलेट जाने के लिए कहा।
आरोपी बाथरूम का कहकर बालकनी में गया
हिमांशु बाथरूम में न जाकर साथ में बनी बालकनी की तरफ चला गया। उसने पुलिस हिरासत से भागने के लिए बालकनी के सामने खड़े खंभे में लगे कवर तार के सहारे नीचे जाने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन वह नीचे जमीन पर गिर गया।
इससे उसकी मौत हो गई। वहीं गुरुवार को हिमांशु के स्वजन ने सोहना शहर थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की। हिमांशु के चाचा चंदन ने आरोप लगाया कि ग्वालियर एटीएस ने गुरुग्राम पुलिस व स्वजन को बिना बताए हिमांशु को गिरफ्तार किया था।
धक्का देकर हत्या कराने का आरोप
टीम सोहना के बस स्टैंड के पास सेफ्रोन होटल में ठहरी थी, जबकि इसके सामने ही पुलिस थाना है। परिवार ने एटीएस टीम पर टार्चर करने और बालकनी से धक्का देकर नीचे गिराकर हत्या करने का आरोप भी लगाया। गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने जांच के बाद ग्वालियर एटीएस टीम पर गुरुवार रात हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।


