लोकमत सत्याग्रह / विजय द्विवेदी / खुटपला – कार्यक्रम की शुरुआत मे हनुमान चालीसा का पाठ उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन के बाद शुरू किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र जाट भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजोद थाना प्रभारी हीरु सिंह रावत S I विक्रम सिंह देवडा , सुरेश चंद्र राजपुरोहित वरिष्ठ वकील विशेष अतिथि नरसिंह जी, करोड़ीवाल, रामचंद्र जी करोड़ीवाल ,प्रेमचंद जी मालवीया ,मुकेश जी चौधरी अंबाराम जी घोड़ावत ,फूलचंद जी मारू सत्यनारायण जी पाटीदार, देवीलाल जी श्रीकार ,नारायण जी श्रीकार तथा गांव से पधारे सभी गणमान्य नागरिक आसपास के क्षेत्रवासी मानपुरा चिराखान वाणी तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया उसके बाद स्वागत गीत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति गानों पर नृत्य नाटक तथा हास्य नाटकों का चित्रण किया गया कार्यक्रम देर रात तक चला कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रही
कार्यक्रम में मां तुझे सलाम वीर तेजाजी महाराज का गाना सांवरिया सेठ का गाना चुनरी जयपुर से मंगई जलवा जलवा ऐसे देशभक्त तथा धर्म के प्रति जागृत करने वाले गानों पर बच्चों द्वारा नृत्य किया गया कार्यक्रम का संचालन बनवारी शर्मा द्वारा किया गया तथा सभी का आभार व्यक्त किया गया गांव के गब्बूजी गिरवाल द्वारा विद्यालय में पधारे सभी अतिथियों के वाहन तथा उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई


