वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में नृसिंह मंदिर मेले का हुआ शुभारंभ

लोकमत सत्याग्रह / विजय द्विवेदी / चिराखान।सोमवार को समीपी ग्राम पंचायत इंद्रावल मे भगवान विष्णु के चौथे अवतार ,नृसिंह मंदिर मेले का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर मेले में खूब भीड़भाड़ रही। मनोरंजन के साधनों में तरह-तरह के झूले, लजीज व्यंजनों का लोगों ने भरपूर आनंद लिया।  सभी ने जरूरत के हिसाब से अपनी मनपसंद चीजों की जमकर खरीदारी की।मेले में आए विभिन्न प्रकार की दुकानों में लोगों की जरूर का अधिकांश सामान उपलब्ध था।वही बच्चों ने भी अपनी मनमाफिक झूलों का आनंद लिया और बैटरी सेल से चलने वाले खिलौने भी खरीदें। सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर महिलाओं ने अपनी पसंद की झुमकी, पायल, सजने संवरने की सामग्रियां खरीदी। घरेलू उपयोग में आने वाले सामान की भी खूब बिक्री रही। वही मेले में लजीज व्यंजनों के लिए होटलों, चार्ट एवं गरमा गरम जलेबी की दुकानों पर अच्छी खासी तादात में लोगों ने पहुंचकर चटखारे लेते हुए लुत्फ उठाया। कई युवाओ ने अपने हाथों में टैटू और नाम भी गुदवाए। तीन दिन से तापमान में ठंडक के चलते ऊनि व गर्म कपड़ो की दुकानों पर स्वेटर, मफलर, टोपा व जैकेट आगे की भी अधिक मांग रही।ज्ञात हो कि यह मेला भगवान नृसिंह जयंती के अवसर पर प्राचीनकाल से लगता आ रहा है पूर्व समय में अज्ञात कारणों से मेला लगने के समय को परिवर्तित करने के कारण वर्तमान समय में  लगने लगा है। मंदिर का ज्ञात इतिहास किसी को भी पता नहीं है मंदिर अतिप्राचीन एवं नृसिंह अवतार की झलक का दर्शन करवाता है। ग्राम पंचायत इंद्रावल ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकारों को विशेष अतिथि बनाया था सुबह 10 बजे मेले के शुभारंभ अवसर पर तहसील पत्रकार संघ बदनावर अध्यक्ष गोवर्धन सिंह डोडिया नई दुनिया, पंकज गुजराती दैनिक भास्कर, राहुल बैरागी दैनिक भास्कर, राजेंद्र सिंह डागी, पवन डोड, खेमचंद जायसवाल नईदुनिया, प्रभुलाल पाटीदार आदर्श न्यूज़, कृष्णकांत पवार,आदि कि गरिमामय उपस्थिति में मेले का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व छापा बांधकर स्वागत किया गया । अतिथियो का स्वागत राधेश्याम पटेल, राजाराम चौधरी द्वारा किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने फीता  काटकर एवं मंदिर में पूजा अर्चना करके मेले की शुभांरंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप कटारे ने की एवं आभार बानेश्वर डावर, रामलाल मेडा ने माना ,इस अवसर पर अनेक व्यापारी एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन शोभाराम वसुनिया, सोहन कटारे, बद्रीलाल देवदा, नंदराम धाकड़ एवं मंदिर पुजारी रामप्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे। इंद्रावल मे मेले का शुभांरंभ करते अतिथीगण ।

Leave a comment