लोकमत सत्याग्रह : एसपी अमित कुमार ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में वारदात ट्रेस करने की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों का पता लगाने के लिए करीब पांच सौ सीसीटीवी कैमरे चेक किए तथा सात टीमें लगाई गई थी।
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने किया साथियों सहित नौकर गिरफ्तार
- 10.50 लाख रुपये, 54.50 लाख के जेवर जब्त
- मामले की जांच में कुल सात टीमें लगाई गई थी।
रतलाम। दीनदयाल नगर निवासी पानी की केन की सप्लाई तथा फ्रेंसी ड्रेस के व्यापारी सुनील मूणत के घर हुई लाखों रुपयों की सनसनी वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। चोरी करने के बाद साथी आरोपित बड़ोदरा (गुजरात) वहां से इंदौर भाग गए थे। इंदौर में उन्होंने दो आइफोन खरीदे थे। पुलिस ने नौकर व उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 54.50 लाख के सोने चांदी के जेवर व 10.50 लाख के जेवर जब्त किए है।
उल्लेखनीय है कि व्यापारी सुनील मूणत निवासी बी-18 दीनदयाल नगर के पुत्र अंशुल मूणत की शादी का कार्यक्रम 17 जनवरी से चल रहा था। 18 जनवरी को सागोद रोड स्थित चंपा विहार मैरिज गार्डन में महिला संगीत कार्यक्रम था। परिवार घर पर ताला लगाकर महिला संगीत कार्यक्रम में गया हुआ था। तभी रात 11 से 12 बजे के बीच चोर पड़ोसी के घर के बाहर लगे पाइप के सहारे व्यापारी के घर के फर्स्ट फ्लोर पर चढ़कर गैलरी किचन की खिड़की का कांच तोड़कर घर में घुसे थे तथा अलमारी से 12 लाख रुपये व करीब 53 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुराकर ले गए थे।रात करीब 12.30 बजे सुनील मूणत व उनके स्वजन घर पहुंचे तो सामान बिखरा था तथा अलमारी में जेवर व रुपये नहीं थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। जांच में पाया गया कि चोरी व्यापारी के घर व दुकान पर काम करने वाले नौकर आरोपित 24 वर्षीय पवन डोडियार पुत्र गौतम डोडियार निवासी ग्राम मोखमपुरा थाना बजाना ने अपने दो साथियों 20 वर्षीय अनिल डामोर पुत्र रतन डामोर व 19 वर्षीय अमृतलाल देवड़ा पुत्र भूरलाल देवड़ा दोनों निवासी ग्राम तालाबबोर्डी थाना शिवगढ़ से कराई थी।इसके बाद सोमवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से सोने की चार डली, चांदी की छह सिली, सोने, चांदी के जेवर, दो आईफोन व 10.50 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।
चार माह से करा रहा था रैकी, खुद कार्यक्रम में था
नौकर पवन का पता था कि व्यापारी के घर सोना-चांदी व रुपये रहते है। उसके मन में लालच आ गया था। लालच के चलते उसने दोस्तों अनिल व अमृतलाल को चोरी करने के लिए उकसाया तथा कहा कि काफी माल मिलेगा। बार-बार उकसाने पर वे वारदात करने के लिए तैयार हो गए। वह उनसे चार माह से घर की रैकी करा रहा था। उसने जब देखा कि पूरा परिवार शादी कार्यक्रम में मैरिज गार्डन में व्यस्त है तो उसने साथियों को वारदात करने के लिए कहा। वह खुद मैरिज गार्डन में कार्यक्रम में था ताकि किसी को उस पर शक न हो। उधर दोस्त पिट्टू बैग लेकर व्यापारी के घर पहुंचे थे तथा वारदात कर भाग निकले थे।
उज्जैन जाने वाले थे, गलती से बड़ोदरा की ट्रेन में बैठ गए थे
वारदात करने के बाद अनिल व अमृतलाल इधर-उधर घूमते रहे तथा उज्जैन जाने की योजना बनाई। वे रात में रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा उज्जैन के टिकट लिए, लेकिन हड़बडाहट में वे बड़ोदरा वाली ट्रेन में बैठ गए।बड़ोदरा से वे वापस रतलाम अाए अौर इंदौर चले गए। वहां उन्होंने 2.40 लाख रुपये के दो आइफोन खरीदे।वे वापस रतलाम आने वाले थे। तभी पुलिस ने इंदौर में ही घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।वहीं पवन पर पहले थे शंका थी तो उससे पूछताछ की जा ही थी। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
समझ नहीं पा रहे थे इतने रुपयों का क्या करें पूछताछ में अनिल व अमृतलाल ने बताया कि मजदूरी करते हैं। मजदूरी करने के दौरान ही उनकी पवन से दोस्ती हुई थी। इतना रुपया वे सोना-चांदी देखकर वे बहुत खुश थे तथा समझ नहीं पा रहे थे, कि इतने रुपयों व माल का क्या करें।उन्होंने कभी एक हजार रुपये साथ में नहीं देखे थे। वे रतलाम आकर जेवर भी बेचने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही पकड़े गए। उधर, पवन ने पूछताछ में बताया कि उसने फिल्में व टीवी सीरियलों से चोरी करवाकर धनवान बनने का प्लान बनाया था।किसी फिल्म या सीरियल में टाॅवेल रखकर कांच तोड़ाना बताया था ताकि कांच के टूकड़े उडने से चोट न लगे। उसने अनिल व अमृतलाल को ही यह आइडिया दिया था। उन्होंने खिड़की के कांच उस पर टावेल रखकर ही तोड़ा था।


