संवाददाता विजय द्विवेदी ,धार
चिराखान – ग्राम पंचायत चिराखान मे बुधवार को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत जनकल्याण पर्व शिविर का आयोजन किया गया अभियान का शुभारंभ सरपंच कालुराम भाभर ने किया। इस मौके पर सरपंच ने कहा कि जनता के काम तत्काल हो ओर शासन की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को मिले और सभी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाएं। इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के शुभारंभ पर सरकार की कई योजनाओं के आवेदन लिये गये।शिविर में कई आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से कुछ आवेदनो का तत्काल निराकरण किया गया। इस अवसर पर आवेदकों ने आवेदन दिऐ। जिसमें नामांतरण, नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञापत्र,राशन कार्ड,विधवा पेंशन, एवं जन्म प्रमाण पत्र आदि के आवेदन लिए।शिविर मे 25 भु- अभीलेख केवाईसी की गई 15 आधार कार्ड मे सुधार कार्य किया गया 70 प्लस के तीन आयुष्मान कार्ड बनाये गये एवं दस आभा कार्ड बनाये गए।इस दौरान स्कुली बच्चो को दस्तावेजो के अभाव मे मोबीईल नंबर अपडेट,जन्म तारीख मे परिवर्तन ,सर्नेम मे परिवर्तन एवं अन्य कई सुधार कार्य मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा एवं बेरंग घर लौटना पड़ा।लेकिन शिविर मे जानकारी के अभाव मे लाड़ली बहना योजना से वंचित महिला भी शिविर का नाम सुनकर योजना से वंचित महिलाओ को भी शामिल होने की एक बार फिर उम्मीद जगी इस उम्मीद को लेकर महिलाए शिविर में आवेदन लेकर पहुंची, लेकिन उनकी उम्मीद उस समय निराशा में बदल गई जब शिविर मे आवेदन तो लिये गये लेकिन शिविर प्रभारी ने यह कहकर लोटा दिया कि यह शिविर अन्य योजनाओं को लेकर आयोजित किया गया है। लाडली बहना योजना के आवेदन का निराकरण अभी नही किया जा रहा है। क्यो कि इस योजना की शासन की ओर से कोई निर्देश नहीं दिए गये है। एवं ना ही इस योजना की आनलाईन साईड चालु कि गई है।शिविर में आवेदन लेकर पहुंची महिलाओ ने कहा की हमने लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए सरकार के पक्ष में मतदान किया था, ताकि हम भी इस योजना का लाभ ले सके लेकिन ऐसा नहीं होने से निराश महिलाओ ने शासन से इस योजना मे शामिल करने की मांग की है।इस अवसर पर सेक्टर अधिकारी दिलीप परमार, शिविर प्रभारी पीसीओ कैलाश वर्मा, ए एन एम कुसुम राठौड़,सीएचओ शिल्पा बैरागी, पशु चिकित्सक बीएल गिरवाल, पटवारी विक्रम भिड़े,बिजली विभाग से संजय हारोड़,सर्वेयर अजय चौधरी,जगदीश डावर,सरपंच कालुराम भाभर, सचिव मुकेश निगम,रोजगार सहायक पप्पुलाल यादव,समेत निकाय के कर्मी उपस्थित थे

