5 साल से कम उम्र के बच्चों को कतई न दें ये फूड्स

लोकमत सत्याग्रह : जब बच्चे खाना नहीं खाते हैं, तो पेरेंट्स मजबूर हो कर उन्हें कुछ भी खिलाने पर जोर देते हैं। फिर भी हर हाल में कुछ फूड्स ऐसे हैं जो कि 5 साल से छोटे बच्चों को देने से बचना चाहिए। इससे उनकी जान पर भी आ सकती है।

  1. पॉपकॉर्न, साबुत चना, मार्शमैलो, उबले खड़े आलू या शकरकंद हेल्दी फूड्स हैं।
  2. मगर 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए चोकिंग हजार्ड का कारण बन सकते हैं।
  3. इन्हें सही तरीके से देने के लिए इन्हें फिंगर फूड की तरह सर्व करें या मैश कर के दें।

छोटे बच्चों को खाना खिलाना एक बेहद मुश्किल काम होता है। क्योंकि वे पौष्टिक आहार में दिलचस्पी नहीं लेते हैं। इसलिए उनके लिए खाने को दिलचस्प तरीके से बना कर सर्व करना जरूरी हो जाता है।

बच्चे को पौष्टिक आहार देना भी जरूरी है। मगर, जब बच्चे खाना नहीं खाते हैं, तो पेरेंट्स मजबूर हो कर उन्हें कुछ भी खिलाने पर जोर देते हैं। फिर भी हर हाल में कुछ फूड्स ऐसे हैं जो कि 5 साल से छोटे बच्चों को देने से बचना चाहिए।

ये किसी न किसी रूप में इतने छोटे बच्चों के लिए नुकसानदायक होते हैं। इसलिए 5 साल से छोटे बच्चों को इन फूड्स को देने से बचें…

चोकिंग हजार्ड का कारण बनने वाले फूड्स

पॉपकॉर्न, साबुत चना, मार्शमैलो, उबले खड़े आलू या शकरकंद जैसे हेल्दी फूड्स भी 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए चोकिंग हजार्ड का कारण बन सकते हैं।

इन्हें सही तरीके से देने के लिए इन्हें फिंगर फूड की तरह सर्व करें या फिर इन्हें मैश कर के बच्चों को दें। इस श्रेणी में च्यूइंग गम जैसे फूड्स भी शामिल हैं, जो स्टिकी होते हैं और चोक करने का कारण बन सकते हैं।

अधिक नमक वाले फूड्स से बचें

अधिक सॉल्टी फूड्स 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की किडनी पर बोझ बढ़ाता है और इन्हें खराब कर सकता है। इसलिए एक साल से कम उम्र के बच्चों को जरा भी नमक न दें और 2 से 5 साल तक के बच्चों को जितना संभव हो कम मात्रा में नमक दें।

Leave a comment