लोकमत सत्याग्रह / विजय द्विवेदी / सरदारपुर – नेशनल मोमेंट्स फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आह्वान पर एनपीएस यानी न्यू पेंशन स्कीम एवं यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध कर चार्ट एवं पेपर पर विरोध लिखकर अपने कार्यस्थल पर उसकी होली जलाई
लगातार एनपीएस का विरोध करते चले आरहे शिक्षक और अन्य कर्मचारी अब यूपीएस से भी संतुष्ट नहीं है कर्मचारियों का कहना है कि रिटायरमेंट के बाद बुजुर्ग अवस्था में पुरानी पेंशन ही हमारा एकमात्र सहारा है जिसे हम पा कर रहेंगे,ऐसी मांग उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से रखी
सरदारपुर अश्विनी दीक्षित तहसील अध्यक्ष (एन.एम.ओ. पी.एस.)सरदारपुर, वरिष्ठ अध्यापक विष्णु रघुवंशी (जिला व्यावसायिक समन्वयक धार) , संगीता पाठक twta,अनीता चौधरी,भारत सिंह चौहान, राकेश सिसोदिया,ऋतू बघेल, रेखा सोनी,दीपक बनिया, संगीता भट्ट,निक्की राठौड़, सपना भायल, हेमलता पवार, महेश चौहान,ममता राठौर, भावना शर्मा, दिनेश ऊईके,अनिलबामनिया उमराव, राधेश्याम,आदि शिक्षक/शिक्षकायें एवं अन्य कर्मचारीजनों ने उपस्थित रहकर यूपीएस की होली जलाई!और विरोध जताते हुए समस्त कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग मध्य प्रदेश सरकार से की


